Advertisement

रक्षाबंधन – बच्चों के लिए इन राखियों की डिमांड!

26 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन – बच्चों के लिए इन राखियों की डिमांड!
SHARES

मुंबई सहीत पूरे देश में रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन जहां एक बहने अपनी भाई को राखी बाधने के लिए राखियां पसंद करती है तो वही दूसरी ओर बच्चो में भी राखी को लेकर काफी जोश होता है। छोटे छोटे बच्चे अपने हाथों में बांधनेवाले राखियां और उनकी बंहने उन्हे बांधने के लिए एक से बढ़कर एक राखी पसंद करते है । बच्चो में कार्टून की राखियों का काफी क्रेज बढ़ गया है।

बच्चों के लिए इन राखियों की बढ़ी मांग
रक्षाबंधनव के मौके पर बच्चो के लिए कार्टून की राखियों की मांग काफी बढ़ गई है। मुंबई के कई इलाको में राखी बंधन के लिए बाजारो में महिलाओं की भीड़ लगनी शुरु हो गई है। स्पायइरमॅन, मिकीमाऊस, डोरेमॉन, बाल गणेश, एंग्रीबड्स, बेन टेन, छोटा भीम जैसे कार्टूनो की राखियां बाजार में मौजूद है और बच्चों को ये राखियां काफी पसंद आ रहे है। इन राखियों की किमत 20 रुपये से शुरु होकर 150 तक जाती है। 

फ्लिपकार्ट सुपर सेल
Flipkart Superr Sale आज यानी 25 अगस्त से शुरू हो गई है। सेल में ग्राहकों को कई ऑफर्स मिल रहे हैं। अलग-अलग कैटिगरीज के प्रॉड्क्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर्स और डील्स दी जा रही हैं। सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर फ्रीज और पावरबैंक से लेकर स्मार्ट टीवी, हर तरह के प्रॉडक्ट्स पर छूट मिल रही है। सेल में HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

यह भी पढ़े- BHIM UPI का नया वर्जन लॉन्च

यह भी पढ़े- सर्वे: रहने के मामले मुंबई से बेहतर पुणे

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें