Advertisement

कुछ इस तरह मनाया गया सिंधी समाज का नववर्ष 'चेटीचंड'


SHARES

खार रोड - बुधवार को सिंधियों का नववर्ष चेटीचंड है। इसकी पूर्व संध्या पर खार जिम खाना में एक सांस्कृतिक समारोह रखा गया था। यह समारोह शंकर लालवानी की अगुवाई में सुविधा परिवार की तरफ से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत हुई सिंधियों के इष्टदेवता झूलेलाल भगवान की पूजा के साथ। इस समारोह में जहां रंगारंग कार्यक्रम हुआ तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ़ भी लोगों ने उठाया। इस समारोह में विशेष सिंधी पकवानों की व्यवस्था की गयी थी। जिसे लोगों ने बड़े चाव से खाया।

सिंधियों के इस समारोह में बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। उन्होंने सिंधियों को चेटीचंड के अवसर पर बधाई देते हुए देश के विकास में सिंधियों के योगदान की सराहना की।

समारोह में कई स्टेज शो और सिन्धी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री भारती छाबियां ने भी शिरकत की। उन्होंने अफ़सोस जताया की आज के सिंधी युवा अपनी भाषा से मुंह मोड़ रहे हैं। उन्होंने सिन्धी न्यू जनरेशन को अपनी भाषा से प्यार करने की सलाह दी और सिन्धी भाषा को बढ़ावा देने की अपील भी की।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें