Advertisement

पुंछ में बैठेंगे मुंबई के "बप्पा"


पुंछ में बैठेंगे मुंबई के "बप्पा"
SHARES

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित पुंछ इलाके को बेहद ही संवेदनशील इलाका माना जाता है। इस इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच कई बार फायरिंग होती दिखती है। लेकिन इस फायरिंग के बाद भी इस इलाके में बड़े ही धूम धाम से गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है। पिछलें सात सालों से इस इलाके में बप्पा की स्थापना की जाती है।

इस गणपति को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के राजा के नाम से भी जाना जाता है। इस बार आयोजकों ने गणेश प्रतिमा को मुंबई के रहने वाले कलाकार उदय राणे से बनवाया है। मानव अधिकारो के लिए लड़नेवाले और पुंछ जिले के शिवदुर्गा भैरव मंदिर ट्रस्ट की उपाध्यक्ष किरणबाला इशर और शिवनेरी सामाजिक प्रतिष्ठान के संस्थापक छत्रपति आवटे पिछलें 7 सालों से यहां पर बप्पा की स्थापना करते आ रहे है।

पिछलें दो सालें से बप्पा की मुर्ति को विद्याविहार इलाके के मूर्तिकार उदय राणे मूर्ति बनाते आ रहे है। गुरुवार को बड़े ही धूम धाम से बप्पा की मुर्ति को पूंछ के लिए रवाना किया गया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें