Advertisement

आषाढी एकादशी के मौके पर वडाला विठ्ठल मंदिर तैयार


आषाढी एकादशी के मौके पर वडाला विठ्ठल मंदिर तैयार
SHARES

4 जुलाई को पूरे राज्य में आषाढी एकादशी मानई जाएगी। इस मौके पर वडाला के 400 साल पुराने विठ्ठल मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया है। वजाला के इस विठ्ठल मंदिर को ‘प्रति पंढरपूर’ नाम से भी जाना जाता है। हर साल एकादशी के मौके पर लाखों भक्त इस मंदिर में आते है।

आषाढी एकादशी के मौके पर मंदिर में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दशमी से शुरुहोनेवाला भजन आषाढी एकादशी की रात तक चलता है। पुलिस ने इस त्योहार के मौके पर कड़ी सुरक्षा का भी बंदोबस्त किया है। 500 से भी अधिक पुलिस जवानों को मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात किये गए है। साथ ही 16 सीसीटीवी भी मंदिर परिसर में लगाए गए है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें