Advertisement

मुंबई नाइटलाइफ से जुड़े इन अहम बातों को जान लें!

दुकानों का रातभर खुले रहने के लिए कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी गई है।

मुंबई नाइटलाइफ से जुड़े इन अहम बातों को जान लें!
SHARES

राज्य के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की लाख कोशिश के बाद आखिरकार मुंबई में नाइटलाइफ के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।  दुकानों का रातभर खुले रहने के लिए कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी गई है।   जिस जगहों पर दुकाने रातभर खुली रहेगी वहां पर सीसीटीवी और पार्कीग की व्यवस्था होना अनिवार्य है।  26 जनवरी से मुंबई में रात को भी खुलेंगे मॉल्स और मल्टीप्लेक्स के साथ साथ कई दुकान भी खुले रहेंगे।   लोअर परेल की मिलों में जो रेस्टोरेंट चलते हैं वो भी रात को खुले रहेंगे। नरीमन प्वॉइंट और बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में फूड ट्रक लेन बनाए जाएंगे।


मुंबई में नाइटलाइफ आदित्य ठाकरे का ड्रिम प्रोजेक्ट है।  इस प्रस्ताव को साल 2013 में बीएमसी ने पास किया था।  साल 2015 में तत्कालिन पुलिस कमिश्नर ने भी इस प्रस्ताव को पास कर दिया था।  साल 2017 में महाराष्ट्र की विधानसभा में भी नाइटलाइफ के प्रस्ताव को पास किया गया। हालांकी पिछलें कुछ महिनों से ये फाइल गृमंत्रालय विभाग की मंजूरी के लिए अटकी थी। हालांकी राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार आने पर नाइटलाइफ के इस प्रस्ताव को गृहमंत्री से भी मंजूरी मिल गई।  

सरकार और इस बदलाव को सपोर्ट कर रहे लोगों का कहना है कि इससे कारोबार बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगामुंबई की रौनक बढ़ेगी और टूरिज्म भी बढ़ेगा। 

 

नाइट लाइफ के लिए दुकानों को रातभर दुकानों के खुले रहने के लिए शर्त

चौबीस घंटे खुले रहेंगे मॉल, मल्टीप्लेक्स

मिल के कैंपस में चलने वाले कॉम्पलेक्स

गैर रिहायशी क्षेत्र के मॉल, सिनेमाहॉल

27 जनवरी से लागू होंगे नए नियम

रात भर दुकान खोलना अनिवार्य नहीं है

जो चाहें वो खुली रख सकते हैं दुकान

परिसर में सीसीटीवी और पार्किग की सुविधा होना अनिवार्य

शराब नहीं परोस सकते 


पब और बार के लिए कोई नया नियम नहीं 

पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और गृहमंत्री अनिल देशमुख ने साफ किया की शराब परोसनेवाले दुकान पहले की ही तरह 1.30 बजे तक बंद हो जाएंगे। रातभर खुली रहनेवाली दुकाने शराब नहीं दे सकती। 

ये मॉल खुले रहेंगे रातभर

वर्ली में एट्रिया मॉल
कांदिवली में ग्रोवल मॉल
कुर्ला में फीनिक्स मार्केटसिटी
लोअर परेल में हाई स्ट्रीट फीनिक्स
घाटकोपर में आर सिटी

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें