Advertisement

आषाढ़ी एकादशी पर पोटोबा का 'GST' फ्री ऑफर


आषाढ़ी एकादशी पर पोटोबा का 'GST' फ्री ऑफर
SHARES

आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर माहिम के होटल 'पोटोबा' ने ग्राहकों के लिए एक खास किस्म का तोहफा दे रहा है। पोटोबा होटल से जो भी ग्राहक उपवास का सामान खरीदेगा उसके बिल में जीएसटी ऐड होकर आएगा लेकिन पोटोबा अपने ग्राहकों को जीएसटी की रकम वापस कर देगा। यह छुट मात्र आषाढ़ी एकादशी के दिन ही रहेगा। पोटोबा के संचालक पराग इनामदार ने बताया कि पूरे महाराष्ट्र में आषाढ़ी एकादशी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। कई श्रद्धालु इस दिन उपवास भी रखते हैं। श्रधालुओं को जीएसटी से छुट देने के लिए हमने यह ऑफर रखा है। पोटोबा एक मराठी शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है 'पेटपूजा'।

आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही देवशयनी एकादशी कहा जाता है। कहीं-कहीं इस तिथि को 'पद्मनाभा' भी कहते हैं। सूर्य के मिथुन राशि में आने पर ये एकादशी आती है। इसी दिन से चातुर्मास का आरंभ माना जाता है। इस दिन से भगवान श्री हरि विष्णु क्षीरसागर में शयन करते हैं और फिर लगभग चार माह बाद तुला राशि में सूर्य के जाने पर उन्हें उठाया जाता है। उस दिन को देवोत्थानी एकादशी कहा जाता है। इस बीच के अंतराल को ही चातुर्मास कहा गया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें