Advertisement

Zomato ने UberEats को खरीदा

अब UberEats के ग्राहको को Zomato की ऐप से ऑर्डर देना होगा

Zomato ने  UberEats को खरीदा
SHARES

ऑनलाइन खाना डिलिवर करने वाली कंपनी जोमैटो(Zomato)  ने  दूसरी ऑनलाइन खाना डिलिवर करने वाली कंपनी ऊबर ईट्स (UberEats )इंडिया को अधिगृहीत कर लिया है। ऊबर ईट्स इंडिया ने मंगलवार को अपने ग्राहको को इमेल के जरिये इस बात की जानकारी दी।  जोमैटो ने ऊबर ईट्स का भारतीय कारोबार लगभग 35 करोड़ डॉलर यानी 2485 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।

 9.9फीसदी शेयर
ऊबर के पास अब सिर्फ 9.9फीसदी शेयर होंगे। UberEats ने साल  2017 में भारत में शुरूआत की और फिलहाल 30 शहरों में इसका संचालन किया जा रहा है।  बता दें कि कैब सर्विस देने वाली कंपनी ऊबर की खाना डिलिवर करने वाली शाखा भारत में कुछ खास अच्छा नहीं कर पा रही थी। ऐसे में पहले से ही इसके अपने प्रतिद्वंदी जोमैटो के हाथों में बेचे जाने की खबरें थीं। 

Zomato  के ऐप से देना होगा ऑर्डर
Uber Eats एक अलग ब्रांड बना रहेगा। हालांकि,ग्राहकों को स्वचालित रूप से Zomato पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा। अमेरिका स्थित कैब सेवा देनेवाली कंपनी  उबर अपने घाटे में चल रहे फूड एग्रीगेटर बिजनेस उबर ईट्स के लिए खरीदारों की तलाश में थी । फरवरी 2019 में, उबर ईट्स की बातचीत स्वीगी के साथ भी चल रही थी। हाालंकी ये बात काफी आगे नहीं बढ़ी। 


उबर ने साफ किया है की भारत में uber eats की फूट डिलिवरी सर्विस को बंद किया जा रहा है लेकिन विश्वस्तर पर ये सेवा शुरु रहेगी। इसके साथ ग्राहक अभी भी भारत में उबर कैब बुक कर सकते है।

यह भी पढ़े- फिल्म का सर्टिफिकेट अब होगा नया नया

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें