Advertisement

फीफा ने अंडर 17 विश्वकप के लिए शुरु किया हिंदी में ट्विटर अकाउंट


फीफा ने अंडर 17 विश्वकप के लिए शुरु किया हिंदी में ट्विटर अकाउंट
SHARES

आज से फीफा अंडर 17 फुटबॉल विश्वकप की शुरुआत दिल्ली से की जाएगी। शुक्रवार को इस विश्वकप के शुरुआत में 4 मुकाबले खेवे जाएंगे , जिसमें से दो मुकाबले दिल्ली और दो मुकाबल नवी मुंबई के डी वाय पाटील स्टेडियम में किये जाएंगे। फीफा ने इस विश्वकप की खबरें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहूंचाने के लिए अब हिंदी ट्विटर उकाउंट भी शुरु किया है।


इस ट्विटर अकाउंट पर फीफा इस विश्वकप की सारे खबरे हिंदी में अपडेट करेगा ताकी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस विश्कप से जुड़ी खबरों को हिंदी में लोगों तक पहूंचाया जा सके। इस ट्विटर हैंडल पर वास्तविक लाइव अपडेट भी दिया जाएगा।




विश्वकप से जुड़ी खबरों के साथ ही प्ले-बाय-प्ले अपडेट, ईवेंट के दौरान रेस्ट रुम के फ़ोटो, वीडियों के साथ साथ कई और तरह की जानकारी इस ट्विटर हैंडल पर रियल टाइम में डाली जाएगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें