Advertisement

कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में कोरोना के 133 नए केस

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में बुधवार को कोरोना के 133 नए केस सामने आए हैं। वहीं आज इस जानलेवा बीमारी ने एक जन को मौत के घाट उतार दिया है।

कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में कोरोना के 133 नए केस
SHARES

कल्याण (Kalyan) -डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में बुधवार को कोरोना (Coronavirus) के 133 नए केस सामने आए हैं। वहीं आज इस जानलेवा बीमारी ने एक जन को मौत के घाट उतार दिया है। बीते 24 घंटे में 155 लोग इस बीमारी से रिकवर हुए हैं। 

नगरपालिका क्षेत्र में रोगियों की कुल संख्या 52,056 तक पहुंच गई है। इनमें से 1081 मरीजों का इलाज चल रहा है और 49,944 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। कोरोना के कारण अब तक 1031 लोगों की मौत हो चुकी है। नए रोगियों में कल्याण पूर्व से 22, कल्याण पश्चिम से 37, डोंबिवली पूर्व से 34, डोंबिवली से 32, मांडा टिटवाला से 6 और मोहना से 2 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: आम यात्री अभी भी लोकल ट्रेन से यात्रा करने से वंचित

डिस्चार्ज किए गए रोगियों में 9 मरीज टाटा आमंत्रा से, 7 मरीज वै.ह.भ.प. सावलाराम महाराज म्हात्रे क्रीडा संकुल से, 7 मरीज पाटीदार कोविड सेंटर से वहीं अन्य होम आयसोलेशन से ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें: शिक्षकों का कोरोना टेस्ट निशुल्क होगा

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें