Advertisement

ब्रिटेन से आए यात्रियों में 21 कोरोना पॉजिटिव, किया गया क्वारंटाइन

ये सभी एयर इंडिया की फ्लाइट से लंदन से भारत आए थे। इस बीच, भारत ने ब्रिटेन आने जाने वाली सभी फ्लाइटें 23 से लेकर 31 दिसंबर तक रद्द कर दिया है।

ब्रिटेन से आए यात्रियों में 21 कोरोना पॉजिटिव, किया गया क्वारंटाइन
SHARES

ब्रिटेन (britane) में पाए गए कोरोना वायरस (Corona virus) के नए स्वरूप 'स्ट्रेन' कोरोना की तुलना में तेजी से फैलता है। इसे देखते हुए ब्रिटेन में एक बार फिर से अपने यहां सख्त तालाबंदी की घोषणा कर दी है। साथ ही, भारत (india) सहित कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।  

इसी कड़ी में UK से भारत आये हुए लोगों का जब कोरोना टेस्ट किया गया तो उसमें से 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इनमें से छह लोग सोमवार की रात दिल्ली पहुंचे थे, जबकि दो लोग रविवार रात कोलकाता पहुंचे, और चार लोग मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे थे जबकि एक क्रू मेंबर का सदस्य था जो आज अमृतसर पहुंचा। ये सभी एयर इंडिया (air india) की फ्लाइट से लंदन (london) से भारत आए थे। इस बीच, भारत ने ब्रिटेन आने जाने वाली सभी फ्लाइटें 23 से लेकर 31 दिसंबर तक रद्द कर दिया है।

जितने भी यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनकी जांच की जाएगी, साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि वे कोरोना के नए रूप 'स्ट्रेन' से संक्रमित हैं या नहीं?

भारत और ब्रिटेन के बीच एयरलाइंस बुधवार से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगी। मंगलवार को ब्रिटेन से कई प्रवासी भारत आए। ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट को अनिवार्य किया गया है। ताकि संक्रमितों की पहचान करके उनका सही समय पर इलाज किया जा सके और कोरोना को फैलने से भी रोका जा सके।

हालांकि स्ट्रेन को लेकर भारत सरकार ने घोषणा की है कि अभी तक भारत में 'स्ट्रेन' से संक्रमित कोई भी मरीज सामने नहीं आया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें