Advertisement

दुनिया की सबसे भारी औरत मुंबई पहुंची


SHARES


मुंबई-  दुनिया की सबसे भारी औरत, 500 किलोग्राम की मिस्र की इमान अहमद शनिवार को  मुंबई पहुंची। शहर के सैफी हॉस्पिटल में बैरिएट्रिक सर्जरी कराने के लिए इमान मुंबई आई है।  36 वर्षीय अहमद अपने भारी वजन के कारण काहिरा स्थित अपने घर से 25 साल से बाहर नहीं निकली हैं। उनका हवाई जहाज शनिवार सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर मुंबई पहुंचा।
इमान के भारी वजन और सामान्य यात्री विमानों के छोटे दरवाजों के कारण उन्हें मालवाहक जहाज से लाया गया।  एयरलाइन को इस विमान में काफी बदलाव किए ताकि इमान को सफलतापूर्वक मुंबई लाया जा सके। मुंबई के चरनी रोड पर स्थित सैफी हॉस्पिटल ने भी दुनिया की सबसे मोटी महिला मानी जाने वाली इमान अहमद के लिए स्पेशल 'वन बेड हॉस्पिटल' तैयार किया है। इस वन बेड हॉस्पिटल को बनाने में तकरीबन 2 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 
डॉक्टर मुफजल लकड़वाला, एक कार्डियॉलजिस्ट, कार्डिएक सर्जन, चेस्ट फिजिशन सहित डॉक्टरों की एक टीम इमान का ऑपरेशन करेगी और उसके बाद भी 24 घंटे देखभाल के लिए तैनात रहेंगे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें