Advertisement

Mumbai COVID-19 Update: पिछले 24 घंटे में 336 कोरोना के नए मामले, राज्य में ओमिक्रोन के 6 मरीज और मिले

ठाणे का मुम्ब्रा-कौसा इलाका सबसे ज्यादा चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि इस इलाके में सिर्फ 30-35 फीसदी लोगों का ही पूरा वैक्सीनेशन हुआ है.

Mumbai COVID-19 Update: पिछले 24 घंटे में 336 कोरोना के नए मामले, राज्य में ओमिक्रोन के 6 मरीज और मिले
SHARES

महाराष्ट्र (maharashtra) में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (omicron) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को भी ओमिक्रोन के केसों में वृद्धि देखने को मिली। महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के 6 और मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 54 हो गई है।

हालांकि ओमीक्रॉन के जो मरीज सामने आए हैं उनमें से अधिकांश मरीज विदेश से लौटे हैं। यहां आने के बाद जब इनकी जांच की गई तो इनमें ओमिक्रोन वैरिएंट का इंफेक्शन पाया गया है।

इसके अलावा विदेश से आने वालों के संपर्क में आने वालों के भी इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रविवार को सामने आए मरीजों में से 4 मुंबई से हैं, जबकि एक पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम क्षेत्र का है तो वहीं दूसरा पुणे ग्रामीण इलाके से मामला सामने आया है।

ओमिक्रोन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए बीएमसी और मुंबई पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।बीएमसी की ओर सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने की मनाही की गई है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंड का पालन करने सहित कोरोना से संबंधित तमाम उपाय किए जा रहे हैं। इसके अलावा क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर भी भीड़भाड़ से बचने के निर्देश जारी किए गए हैं।महाराष्ट्र में अब कुल मिलाकर ओमिक्रोन के 54 मरीज हो गए हैं।

किन जिलों में कितने मरीज हैं इसे देखने के लिए निम्न आंकड़े देख सकते हैं...

  •  मुंबई – 22
  •  पिंपरी चिंचवड़ 11
  •  पुणे ग्रामीण – 7
  •  पुणे एमसी – 3
  •  सतारा – 3
  •  कल्याण डोंबिवली – 2
  •  उस्मानाबाद – 2
  •  बलदाना – 1
  •  नागपुर – 1
  •  लातूर – 1
  •  वसई-विरार -1

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 336 कोरोना के नए मामले सामने आए, जबकि रिकवरी दर 97 प्रतिशत हो गया है। इसे हम इस तरह भी देख सकते हैं..

  • 19th December, 6:00pm
  •  Positive Pts. (24 hrs) - 336
  •  Discharged Pts. (24 hrs) - 201
  •  Total Recovered Pts. - 7,46,104
  •  Overall Recovery Rate - 97%
  •  Total Active Pts. - 2081
  •  Doubling Rate - 2288 Days
  •  Growth Rate (12 Dec - 18 Dec)- 0.03%

कोरोना वायरस संक्रमण के 902 नए मरीज पाए गए हैं। जिसके बाद अब 7,068 सक्रिय केस हो गए हैं। शनिवार को 854 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए।

 इसके साथ ही जारी आंकड़ों के मुताबिक, नौ लोग कोरोना से जंग हार गए, जबकि 767 ठीक हुए हैं. नतीजतन, राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.71 प्रतिशत है।

बता दें, ठाणे का मुम्ब्रा-कौसा इलाका सबसे ज्यादा चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि इस इलाके में सिर्फ 30-35 फीसदी लोगों का ही पूरा वैक्सीनेशन हुआ है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए खास ड्राइव चलाई गई है।

पढ़ें : खड़े होकर पानी पीने से शरीर में आती हैं कई बीमारियां

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें