Advertisement

यूज प्लास्टिक की बोतलें डाले रिसाइकल मशीन में, गरीब बच्चे देंगे दुआ


यूज प्लास्टिक की बोतलें डाले रिसाइकल मशीन में, गरीब बच्चे देंगे दुआ
SHARES

पश्चिम रेलवे में वोकहार्ट फाउंडेशन और स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत लगाये गये प्लास्टिक बोतल रिसाइकल मशीन को काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। पिछले 2 महीने में विभिन्न विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर लगाये गए इस रिसाइकल मशीन में से अब तक कुल 6 टन प्लास्टिक के बोतल जमा किये गये हैं।

मुंबई के बड़े स्टेशनों जैसे अंधेरी, चर्चगेट, बांद्रा में इस मशीनों में से 5 टन क्रश की हुयी बोतले, तो छोटे स्टेशनों में से 1 टन बोतल जमा किये गये हैं। यही नहीं पिछले 2 महीने से 2100 नागरिकों ने मशीन में डोनेशन पर्याय को चुनते हुए करीब 42 किलो प्लास्टिक की बोतले क्रश की।रेलवे ट्रैक पर फेंकी जानी वाली प्लास्टिक की बोतले से पर्यावरण को खतरा तो था ही साथ ही उसे फिर से पैकिंग कर यात्रियों को बेच देने की खबर को देखते हुए 5 जून 2016 को प्लास्टिक रिसाइकल मशीन लगाई गयी थी। इसे अच्छा रेस्पोंस मिलता देख पश्चिम रेलवे ने इसे कई छोटे बड़े स्टेशनों पर लगाया और अन्य स्टेशनों पर भी लगाने का विचार कर रही है।

इस परियोजना के सलाहकार हरिश कारंडे ने बताया कि क्रश की हुई प्लास्टिक की बोतलों से टीशर्ट तैयार की जाती है। जिसे वोकहार्ट फाउंडेशन की तरफ से गरीब बच्चों को मुफ्त में बांटा जाता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें