Advertisement

वन रूपी क्लिनिक ने सफलतापूर्वक कराई महिला की डिलीवरी


वन रूपी क्लिनिक ने सफलतापूर्वक कराई महिला की डिलीवरी
SHARES

दादर रेलवे स्टेशन पर स्थित वन रूपी क्लिनिक में एक महिला की सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई गयी। महिला का नाम ज्योति पवार है जिसे 8 महीने का गर्भ था। ज्योति जब कलवा से दादर आ रही थी तभी ज्योति को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी और जब दादर स्टेशन आया तो ज्योति को तत्काल वन रूपी क्लिनिक ले जाया गया।


कराइ प्रीमैच्योर डिलीवरी 

दादर के वन रूपी क्लिनिक के प्रमुख डॉ. राहुल घुले ने बताया कि ज्योति को जब प्रसव पीड़ा यात्रा के दौरान ही शुरू ही गयी। उसे दादर के वन रूपी क्लिनिक लाया गया, जहां ड्यूटी पर डॉ. रावल और उनके सहायक ने तैनात थे। दोनों ने तत्काल ज्योति की जांच शुरू की और थोड़ी देर बाद ही ज्योति ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया। थोड़ी देर बाद महिला को बच्चे सहित केईएम अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि ज्योति के डिलीवरी में अभी समय था लेकिन अचानक समय पूर्व ही पीड़ा होने लगी थी।

6 महीने में यह तीसरी बार है जब हमने सफलता पूर्वक डिलीवरी कराइ है। आपातकालीन में वन रूपी क्लिनिक बेहद ही कारगर साबित हो रहा है।

डॉ. राहुल घुले , वन रुपी क्लिनिकचे प्रमुख

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें