Advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में धारावी से आगे निकला अंधेरी


कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में धारावी से आगे निकला अंधेरी
SHARES

कोरोना संक्रमण (Coronavirus pandemic) के मामले में मुंबई की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। एक समय मुंबई के धारावी (sharabi slum) इलाके में कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित काफी मरीज पाए जा रहे थे, जिसके बाद प्रशासन ने किसी तरह वहां अंकुश लगाया। लेकिन अब अंधेरी पूर्व (andheri) धारावी की राह पर चल पड़ा है। हालात ऐसे हैं कि धारावी से अधिक मरीज अंधेरी ईस्ट में मिल रहे हैं। यानी अंधेरी पश्चिमी उपनगर का अंधेरी पूर्व इलाका कोरोना संक्रमण का नया हॉटस्पॉट (andheri is become coronavirus new hotspot) बन गया है।

BMC के आंकड़े के मुताबिक अंधेरी में अब धारावी से भी ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार धारावी की झुग्गी बस्ती में जहां 3729 कोरोना के मामले हैं तो वहीं अंधेरी में अब तक 3782 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि यह आंकड़े अभी बढ़ भी सकते हैं।

इसके अलावा अंधेरी में धारावी की तुलना स्वस्थ होने वाले मरीजों का औसत दर भी कम है। धारावी में संक्रमण की दर जहां 4 फीसदी है तो वहीं अंधेरी में कोरोना संक्रमण की दर 4.2 फीसदी है।

कोरोना वायरस अंधेरी को ही नहीं बल्कि उपनगर के अन्य इलाकों में भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है।

अंधेरी के अलावा मुंबई के उत्तरी क्षेत्र दहिसर इलाके में भी कोरोना वायरस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। दहिसर में कोरोना संक्रमण का औसत दर 6.5 फीसदी तक पहुंच गया है, जबकि पूरी मुंबई मे कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर 2.76 फीसदी है। जबकि बोरिवली, मलाड, जोगेश्वरी, गोरेगांव और कांदिवली में भी कोरोना वायरस के वृद्धि दर का औसत 4 फीसदी से अधिक है।

अगर मुंबई में कोरोना वायरस के डबलिंग रेट की बात करें तो स्थिति अलग अलग इलाकों में भिन्न भिन्न है। गोवंडी और मानखुर्द इलाके में स्थिति सबसे बेहतर है। यहां का डबलिंग रेट 52 दिन है जबकि सायन और माटुंगा में 51 दिन में मरीज दोगुना बढ़ रहे हैं। तो वहीं, धारावी में भी डबलिंग रेट 48 दिन हो गया है जो कि इस इलाके के लिए बड़ी राहत की बात है। लेकिन दहिसर इलाके में सिर्फ 11 दिनों में मरीजों की संख्या दो गुनी हो रही है, जो चिंता का विषय है। मुंबई के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां डबलिंग रेट 15 दिन से ज्यादा और 20 दिन से कम है।

इस बारे में बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी का कहना है कि हम Covid-19 पर नियंत्रण के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। इसका नतीजा धीरे-धीरे सामने आएगा।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें