Advertisement

मरीजों के लिए वरदान साबित होती बाइक एम्बुलेंस सेवा


मरीजों के लिए वरदान साबित होती बाइक एम्बुलेंस सेवा
SHARES

मरीजों का तत्काल उपचार हो सके इस उद्देश्य से मुंबई में प्रायोगिक आधार पर बाइक एम्बुलेंस शुरू हुई थी। इस बाइक एम्बुलेंस से अभी तक अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। बताया जाता है कि बाइक एम्बुलेंस से पिछले 8 महीने में 2500 से अधिक मरीजों की जान को बचाया जा सका है। बाइक एम्बुलेंस द्वारा मरीजों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा जाता है जिससे मरीज को फायदा होता है।

अगस्त 2017 में शुरू हुई इस बाइक एम्बुलेंस सेवा को शुरू में मात्र 10 बाइक के सहारे शुरू किया गया था लेकिन स्थिति अब ऐसी बन गयी है कि बाइक एम्बुलेंस के लिए शुरू 108 नंबर पर दिन भर में सैकड़ों कॉल आते हैं।

इन स्थानों पर है तैनात 
 बाइक एम्बुलेंस को इसीलिए भी शुरू किया गया था ताकि जहां आम एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती हैं वहां झट से बाइक एम्बुलेंस पहुंच जाये। शायद इसीलिए इस सेवा के लिए रेलवे स्टेशनों, संकरी गलियों से आने वाले कॉल अधिक हैं। इसके अलावा मुंबई के भांडुप, मानखुर्द, धारावी, नागपाड़ा, मालाड, चारकोप, गोरेगांव, ठाकुर विलेज, कलिना और खारदांडा जैसे इलाकों में भी बाइक एम्बुलेंस को तैनात किया  गया है।


मरीजों को मिला जीवनदान 
बाइक एम्बुलेंस सेवा के द्वारा अगस्त 2017 से मार्च 2018 के दौरन यानी 8 महीनो में ही 2500 से अधिक मरीजों की जान बचाई जा सकी है। इन मरीजों में 267 मरीज दुर्घटना में जख्मी हुए मरीज थे जबकि 1379 मरीज ऐसे थे जिन्हे इस सेवा के माध्यम से आपातकाल में विभिन्न चिकित्सा सहायता मुहैया कराइ गयी।



कैसी होती है प्रक्रिया 
बाइक एम्बुलेंस के चालक डॉक्टर को जैसे ही कॉल आता है वैसे ही वह तुरंत प्रतिसाद दिया जाता है। आपातकाल में मरीज की जांच और प्राथमिक उपचार तो किया ही जाता है साथ ही जरूरत पड़ने पर उसे हॉस्पिटल भी पहुंचाया जाता है। इसीलिए तो दिन भर में 108 नंबर पर 100 से अधिक कॉल आते हैं।

महत्व काफी है...
पिछले साल सैंडहर्स्ट रोड पर जब एक रिहायशी इमारत गिर गयी थी तभी मौके पर बाइक एम्बुलेंस ने पहुंच कर तत्काल 5 जख्मियों का उपचार कर उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया।

बढ़ाई जाएगी संख्या 
बाइक एम्बुलेंस के महत्व को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने भी घोषणा की है कि आने वाले दिनों में राज्य भर में 30 बाइक अम्बुलेंस शुरु की जाएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें