पवई - मोरारजी क्रिकेट क्लब की ओर से 16 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पवई स्थित आयआयटी मार्केट परिसर के पवई महाराजा गणेशोत्सव मंडल में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ज्यादा से ज्यादा युवक-युवती इस शिविर में रक्तदान करें, इस तरह की अपील आयोजक डेविड नाडर ने की है।