Advertisement

कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आते देख बंद किए जा रहे हैं कोविड केयर सेंटर

आंकड़ों के मुताबिक, पहले MMR में हर दिन 2609 कोरोना के नए मरीज दर्ज किए जाते थे, लेकिन 1 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर के बीच मरीजों की संख्या कम होकर 1041 पर जा पहुँची थी।

कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आते देख बंद किए जा रहे हैं कोविड केयर सेंटर
SHARES

मुंबई (mumbai) और आसपास के इलाकों में लगातार कम हो रहे कोरोना वायरस के केसों को देखते हुए मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) के 5 म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (Municipal corporation) में चल रहे कुल 15 कोविड केयर सेंटरों (Covid care center) को बंद कर दिया गया है।

इसे एक बड़ी उपलब्धि कहा जायेगा क्योंकि एमएमआर (mmr) में अभी एक महीने पहले ही कोरोनो वायरस (Corona virus) के मामलों में वृद्धि होने की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन महज एक महीने में ही एमएमआर क्षेत्र (mmr region) में कोरोना वृद्धि दर माईनस में हो गई है। इन क्षेत्रों में ठाणे, पालघर और रायगढ़ जैसे जिले शामिल हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, पहले MMR में हर दिन 2609 कोरोना के नए मरीज दर्ज किए जाते थे, लेकिन 1 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर के बीच मरीजों की संख्या कम होकर 1041 पर जा पहुँची थी।

बीएमसी (BMC)  ने सितंबर महीने के मुकाबले अक्टूबर महीने में दैनिक परीक्षणों की संख्या में वृद्धि की थी। जिसमें किए जा रहे परीक्षणों की संख्या की तुलना में संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही थी। सितंबर के महीने में, परीक्षणों की कुल संख्या में मात्र 17 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट ही पोज़िटिव आई थी, जबकि अक्टूबर में यह आंकड़ा घट कर 14 प्रतिशत हो गई। वर्तमान समय में हर दिन 16,000 से 20,000 लेकर टेस्ट हर दिन किए जा रहे हैं। अक्टूबर के महीने में 3,52,770 परीक्षण किए गए हैं।  इनमें से, 47,748 रोगियों के टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आए थे।

अब तक मुंबई में कोरोना वायरस (Vivir case in mumbai) के 14,68,000 परीक्षण किए जा चुके हैं। इनमें से 2,52,888 लोग COVID-19 से प्रभावित पाए गए हैं। इस हिसाब से मुंबई में संक्रमित मरीजों की संख्या मात्र 17.17 फीसदी है। मुंबई में परीक्षणों की संख्या में वृद्धि के साथ, अक्टूबर से प्रति दिन मामलों के प्रतिशत में भी कमी आई है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें