Advertisement

डेंगू के बढ़ रही मौत ।


डेंगू के बढ़ रही मौत ।
SHARES

मुंबई  - पिछलें 5 सालों में डेंगू से प्रभावित मरिजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रजा फाउंडेशन की ओर से एक पत्रकार परिषद में ये जानकारी दी गई। जहां अप्रैल 2011 से मार्च 2012 तक 1879 लोग डेंगू से प्रभावित हुए तो वही अप्रैल 2015 से मार्च 2016 तक 15,244 लोग डेंगू प्रभावित पाए गए । अप्रैल 2011 से मार्च 2012 तक 62 लोगों को इसकी वजह से जान गवांनी पड़ी थी तो वही अप्रैल 2015 से दिसंबर 2015 तक 124 लोगों को डेंगू से मौत का शिकार हुए । अंधेरी, सांताक्रूज, लोअर परेल, दहिसर ग्रांटरोड जैसे इलाकों में अप्रैल 2011 से दिसंबर 2015 तक काफी लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

उम्र-0 से 19 साल-42.02 प्रतिशत
उम्र- 20 से 59 साल-42.65 प्रतिशत
60 वर्ष से उपर- 13.87 प्रतिशत

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें