Advertisement

मुंबई में काम करनेवाले होते है सबसे ज्यादा तनाव में !


मुंबई में काम करनेवाले होते है सबसे ज्यादा तनाव में !
SHARES

मुंबई की जिंदगी जितनी चकाचौध से भरी पड़ी है उतनी ही भागादौड़ी से भरी रहती है। इस शहर में हर कोई अपने सपनों को पाने के लिए दौड़ता रहता है, चाहे दिन हो या फिर रात, ये शहर कभी सोता नहीं है। लेकिन इसी शहर का एक ऐसा भी चेहरा है जो हमे और आपको चिंता में डाल सकता है। एक रिसर्च में पाया गया है की मुंबई में काम करनेवाले लोग देश के बाकी शहरो में काम करनेवालों की तुलना में ज्यादा तवानग्रस्त होते है।

यह भी पढ़े-  अब कम होगा मुंबई पुलिस का तनाव

मुंबई के 31 फीसदी कामकाजी पेशेवर तनाव से ग्रस्त हैं। एक संस्था के अध्ययन के इस बात का खुलासा हुआ है। आजतक में छपी एक खबर के अनुसार मंगलवार को संस्था की ओर से बात का पता चला। ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श मंच, लीब्रेट द्वारा किये गए इस रिसर्च में पाया गया की उच्च शहरों में कार्य करनेवाले लगभग 60 फीसदी कामकाजी पेशेवर तनाव से ग्रसित है। इसके अलावा दिल्ली में 27 फीसदी, बेंगलुरू में 14 फीसदी, हैदराबाद में 11 फीसदी , चेन्नई में 10 फीसदी और कोलकाता में 7 फीसदी है।

यह भी पढ़े-  तनाव भगाओ,जीवन अपनाओ

कामकाजी लोगों में समयसीमा, समय पर लक्ष्य को पूरा ना करना, काम का तनाव कार्यालय की राजनीति, लंबे समय तक काम करने वाला समय जैसे विषयों को लेकर लगातार तनाव बना रहता है।

लीब्रेट की टीम ने 10 अक्टूबर 2016 से लेकर 12 महिने तक इस रिसर्च का अध्ययन किया। इस दौरान एक लाख से ज्यादा कामकाजी लोगों से इस बारे में बात करके ये रिसर्च किया गया।



डाउनलोड करें
 Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें