Advertisement

इस मानसून में स्वाइन फ्लू से मुंबई में हुई पहली मौत


इस मानसून में स्वाइन फ्लू से मुंबई में हुई पहली मौत
SHARES

मानसून में मुंबईकरों के लिए एक चिंता की खबर है। मुंबई में एक महिला की मौत स्वाइन फ्लू (H1N1) से हो गई। इस मानसून में H1N1 से होने वाली यह पहली मौत है। 26 वर्षीय पीड़ित महिला गोवंडी की रहने वाली थी। इसके पहले स्वाइन फ्लू से मुंबई में चार और महाराष्ट्र में 191 लोगों की जान जा चुकी है।

बताया जाता है कि इस बीमार महिला को शनिवार को अस्पताल में दाखिल किया गया था लेकिन रविवार को ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जबकि एक अन्य डॉक्टर का कहना है कि डेंगू और मलेरिया के भी मामले भी सामने आ रहे हैं लेकिन अभी यह चिंताजनक नहीं है।

इस बारे में अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि महिला को सुगर की भी बीमारी थी, जबकि इस बारे में बीएमसी स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर ने कहा कि मरीज की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है या नहीं, इसकी जांच के लिए जल्द ही एक बैठक की जाएगी।

इन्हें रखना चाहिए अधिक ध्यान 

0-5 साल के बच्चे 

60 साल से ऊपर हो चुके बुजुर्ग 

गर्भवती महिलाएं 

किडनी, हार्ट, डायबीटीज के मरीज  

स्वाइन फ्लू के लक्ष्ण 

सर्दी होना

नाक बंद,

सिर दर्द, बदन दर्द, जकड़न,

थकान 

बुखार 

करें यह बचाव 

आसपास सफाई रखें

बाहर की खाद्य वस्तुएं न खाएं

छिकतें समय मुंह पर रुमाल रखें

हाथ-मुंह साबुन से धोते रहना चाहिए 

डॉक्टर के अनुसार अगर व्यक्ति बीमार नहीं है तो भी उसे सजग रहना चाहिए। खासकर बारिश में और भी ध्यान देना चाहिए।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें