Advertisement

मरीज मरे या जिये पर इनकी चांदी !


SHARES

मुंबई - मुंबई में बीते कुछ दिनों से डेंगू का साम्राज्य है। जिसकी वजह लोग काफी डरे हुए हैं। इस बीमारी से मरीज का झटके से प्लेटलेट घटता है। प्लेटलेट को बढ़ाने के लिए पपीता के रस की गोली, ड्रैगन फ्रूट व कुछ फल गुणकारी हैं इस तरह का भ्रम लोगों के बीच फैला हुआ है। जिसकी वजह से इन फल व गोलियों की विक्री में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। फल व इन गोलियों के सेवन से प्लेटलेट बढ़ता है या नहीं यह अभी तक शाबित नहीं हुआ है।
कुछ कंपनियां पपीता के जूस से निर्मित गोलियां बाजार में बेंच रहे हैं। इनकी कीमत 240 से 410 रुपए के बीच है। इन गोलियों के लगभग तीन हजार पैकिट हर रोज बिकते हैं। साथ ही हॉन्गकॉन्ग से आयात ड्रैगन फ्रूट व न्यू जीलैंड से आने वाले फलों की बाजार में खूब मांग है।
इन फलों की कीमत भी बहुत ज्यादा है। यह माहौल देखकर कहा जा सकता है कि मरीजों का तो पता नहीं पर विक्रेताओं की जरूर चांदी हुई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें