Advertisement

कोरोना वायरस का दवा बनाने वाली कंपनी ग्लेनमार्क ने दवा की कीमतों में कटौती की

ग्‍लेनमार्क ने घोषणा की है कि उसने कोरोना वायरस के इलाज में इस्‍तेमाल होने वाली दवा फैबीफ्लू की कीमत में 25 फीसदी की कमी कर दी है।

कोरोना वायरस का दवा बनाने वाली कंपनी ग्लेनमार्क ने दवा की कीमतों में कटौती की
SHARES

भारत सहित दुनिया भर के देश कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। साथ ही हर किसी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के बनने का बेसब्री से इंतजार है, हालांकि कोरोना का वैक्सीन बनाने का काम भारत सहित दुनियाभर में चल रहा है। इसी बीच खबर है कि, गलेनमार्क फार्मास्‍युटिकल्‍स (Glenmark Pharmaceuticals) द्वारा पिछले महीने उतारी बनाई गई कोरोना वायरस की दवाई फैबीफ्लू (FabiFlu) की कीमत 25 फीसदी से ज्‍यादा घटा दी है।

ग्‍लेनमार्क ने घोषणा की है कि उसने कोरोना वायरस के इलाज में इस्‍तेमाल होने वाली दवा फैबीफ्लू की कीमत में 25 फीसदी की कमी कर दी है।

गौरतलब है कि जिस समय कंपनी ने इस दवा को बाजार में उतारा था, उस समय एक टैबलेट की कीमत 103 रुपये थी। वहीं अब कंपनी ने दाम घटाकर इसकी एक टैबलेट 80 रुपये से भी कम कर दिया है। इस दवा का मूल्य कम होने के बाद अब इसकी एक टैबलेट महज 75 रुपये की मिलेगी।

इस दवा का इस्‍तेमाल मामूली लक्षण वाले कोविड-19 के मरीजों के इलाज में किया जा रहा है। इस बारे में कंपनी ने बताया कि, दवा का ज्‍यादा उत्पादन हो ताकि यह सभी तक पहुंच सके, साथ ही इसकी मांग बढ़ेगी तो फायदा भी होगा।

कंपनी ने आगे कहा कि, दवा का एक्टिव फार्मास्‍युटिकल इंग्रेडिएंट (API) और अंतिम उत्‍पाद (Formulation) तैयार किया जा रहा है। इससे होने वाला फायदा भारत में कोरोना के मरीजों को दिया जा रहा है।'

कोरोना वायरस के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। यह भी एक कारण है कि ग्लेनमार्क फार्मास्‍युटिकल्‍स (Glenmark Pharmaceuticals) फैबीफ्लू (FabiFlu) की कीमत में कटौती की है।

आपको बता दें कि देशभर में अब तक 9 लाख के करीब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या हो चुकी है। तो वहीं 22 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसें में इस कंपनी का दवा की कीमतों में कमी करना बड़ा राहत देने वाला फैसला है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें