Advertisement

कोरोना वायरल को लेकर वैश्विक संकट घोषित, भारत में भी मिला पीड़ित

केरल(kerala) में कोरोना वायरस से प्रभावित एक शख्स को त्रिशूर जनरल हॉस्पिटल से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के अलग वॉर्ड में शिफ्ट किया गया।

कोरोना वायरल को लेकर वैश्विक संकट घोषित, भारत में भी मिला पीड़ित
SHARES

coronavirus(कोरोना वाइरसके मामने चीन के साथ साथ पूरी दुनियां में सामने आ रहे है। यह वायरस 18 देशों में यह वायरस फैल चुका है। WHO के हालिया डेटा के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस के 7,800 मामले पाए गए।चीन के अलावा दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस के 100 और मामले पाए गए हैं। जिसे देखते हुए विश्व स्वास्थ संगठन(WHO) ने इसे वैश्विक संकंट घोषित कर दिया है।  रूस ने चीन से लगी अपनी सीमा के कई हिस्सों को बंद कर दिया है और चीन के लोगों का वीज़ा भी रद्द कर दिया है

भारत में भी इस वायरस का एक पिड़ित सामने आया है।  केरल(kerala) में कोरोना वायरस से प्रभावित एक शख्स को त्रिशूर जनरल हॉस्पिटल से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के अलग वॉर्ड में शिफ्ट किया गया।केरल के त्रिशूर जिले में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस मिला है। हाल ही में वुहान से लौटे एक छात्र को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, उसे सरकारी अस्पताल में बने विशेष वार्ड में रखा गया है और आगे की जांच की जा रही है। 

कोरोना वायरस के लिए ना कोई इलाज है और न ही कोई टीका

कोरोना वायरस का न कोई इलाज है और न ही कोई टीका। इससे निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने तैयारी शुरू कर दी है। चीन ने इसके जेनेटिक कोड को बहुत जल्द जारी कर दिया। सैन डियागो की इनोवियो लैब के वैज्ञानिकों का कहना है कि संभावित टीका विकसित करने के लिए वे अपेक्षाकृत नई डीएनए तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। 

ुंबई में भी संदिग्ध

मुंबई में 8 लोग कोरोना से वायरस से ग्रसित हैं. जिसके बाद इसी आशंका के चलते 5 संदिग्ध मरीजों को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल (kasturba hospital) में दाखिल कराया गया है, जबकि 5 संदिग्ध मरीजों को नायडू अस्पताल में और एक संदिग्ध को नांदेड़ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें