Advertisement

महिला पुलिस कांस्टेबल ने कराया वेट लॉस सर्जरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोरीवली पुलिस स्टेशन में तैनात 30 साल की रुपाली का वजन 132 किलो था। जिसके बाद उन्होंने वेट लॉस सर्जरीकराने का निर्णय लिया।

महिला पुलिस कांस्टेबल ने कराया वेट लॉस सर्जरी
SHARES

आपको दुनिया की सबसे मोटी महिला इमान अहमद याद है, वही जो मुंबई में अपना इलाज करवाने आई थी, बाद में अधूरा इलाज करवा कर चली गयी और थोड़े दिन बाद चल बसी। मुंबई के सैफई अस्पताल में इमान का इलाज किया था डॉक्टर मुजफ्फल लकड़ावाला ने। अब वही डॉक्टर मुजफ्फल लकड़ावाला ने मुंबई की एक और मोटी महिला का सफलतापूर्व इलाज किया है। इस महिला का नाम रुपाली कदम है जो मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोरीवली पुलिस स्टेशन में तैनात 30 साल की रुपाली का वजन 132 किलो था। जिसके बाद उन्होंने वेट लॉस सर्जरीकराने का निर्णय लिया। उनका ऑपरेशन गिरगांव स्थित एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में हुआ था। उनका ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर मुजफ्फल लकड़ावाला के मुताबिक रूपली के पास सर्जरी के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं थी। इसके बाद हमने अस्पताल के अधिकारियों से बात की। अस्पताल ने रुपाली की सर्जरी के लिए मदद की।

उन्होंने आगे बताया कि रुपाली को हाइपरटेंशन और थायराइड की दिक्कत थी जिसके चलते उसका पैर फूल गया था। रुपाली का बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 47.5 पहुंच गया था। इस वजह से वह वजन कम करने में नाकाम हो गई थीं। इसके बाद हमने उसका बैरियाट्रिक सर्जरी करने का निर्णय लिया। इस सर्जरी से अगले 6 महीने में रुपाली का वजन तेजी से घटेगा।

सर्जरी के बाद रुपाली बताती है की वह एक दशक पहले तक 65 किलो की थीं लेकिन मुंबई में शिफ्ट होने पर फास्ट फूड की वजह से उनका वजन बढ़ता चला गया। लेकिन सर्जरी के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि पुलिसकर्मी बनने के लिए मुझे दूसरा मौका मिला हो। मैं डॉक्टर द्वारा बताये गए सभी नियमों का पालन करुँगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें