Advertisement

महाराष्ट्र में बढ़ रहे ओमिक्रोन के मरीज, लॉकडाउन लगाने पर क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री ने?

सरकार द्वारा 11 और 12 तारीख को दो दिन के लिए मुंबई में धारा 144 लगाने की घोषणा की गई। बताया जा रहा है कि, ओमिक्रोन की वजह से ही सरकार ने दो दिन के लिए धारा 144 लगाया था।

महाराष्ट्र में बढ़ रहे ओमिक्रोन के मरीज, लॉकडाउन लगाने पर क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री ने?
SHARES

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) के मामले बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र (maharashtra) में अब तक ओमिक्रोन के कुल 18 केस सामने आ चुके हैं। जिसके बाद आम जनमानस में सरकार द्वारा फिर से लॉकडाउन लगाने की चर्चा होने लगी है। इस बात को उस समय और भी बल मिला, जब सरकार द्वारा 11 और 12 तारीख को दो दिन के लिए मुंबई में धारा 144 लगाने की घोषणा की गई। बताया जा रहा है कि, ओमिक्रोन की वजह से ही सरकार ने दो दिन के लिए धारा 144 लगाया था। लेकिन सरकार द्वारा अभी लॉकडाउन (lockdown) या प्रतिबंध लगाने की कहीं कोई प्लानिंग नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार फिर से लॉकडाउन लगाने के कतई मूड में नहीं है।

इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बताया कि, ओमिक्रोन से लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, जो जानकारियां मिल रही है उसके मुताबिक कोरोना (covid19) के इस नए वेरिएंट की घातकता बहुत ज्यादा नहीं है। इसलिए हम राज्य में लॉकडाउन लगाने के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे हैं। ना ही राज्य के कोरोना टास्क फोर्स ने इस तरह का कोई सुझाव दिया है।

टोपे ने आगे कहा कि, हम स्थितियों पर नज़रें बनाए हुए हैं। अगर नतीजों में कोई भारी उलटफेर दिखाई देता है तो हम केंद्र सरकार, राज्य के टास्क फोर्स और मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के मुताबिक फैसले लेने पर विचार करेंगे।’

ओमिक्रोन से बचने के उपायों पर बात करते हुए राजेश टोपे ने कहा,’ स्वास्थ्य विभाग तीन टी (T) यानी ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग जैसे फॉर्मूले पर काम कर रही है। साथ ही हमारे पास जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए तीन लैब हैं। इसलिए लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

सरकार द्वारा लॉकडाउन न लगाने का एक  बड़ा कारण अर्थव्यवस्था भी है। क्योंकि लॉकडाउन लगाने से लोगों की रोजी रोटी फिर से प्रभावित होगी। साथ ही अन्य राजनीतिक दलों ने भी लॉकडाउन लगाने पर सहयोग नहीं करने की धमकी दी है। इसलिए फिलहाल राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं नजर आ रही है।

बता दें कि, रविवार को नागपुर में एक मरीज और इससे पहले मुंबई में एक साथ तीन मरीज पाए जाने के बाद इतने केस हुए हैं. इन 18 में से 7 लोग ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल ओमीक्रॉन के कुल 11 ऐक्टिव केस हैं.

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें