Advertisement

साल के पहले दिन हुआ कोरोना ब्लास्ट, सामने आए चौकानें वाले आंकड़े

कोरोना को लेकर शनिवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि, अब तक राज्य के 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

साल के पहले दिन हुआ कोरोना ब्लास्ट, सामने आए चौकानें वाले आंकड़े
SHARES

मुंबई (mumbai) सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (covid19) का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नए साल के पहले दिन यानी शनिवार को भी कोरोना वायरस (coronavirus) के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला।

शनिवार को शहर में कोरोना वायरस से 6 हज़ार 347 नए मामले सामने आए। इस दौरान मुंबई में एक मरीज़ ने दम तोड़ दिया। पिछले 24 घंटे में मुंबई में 451 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए हैं। और पिछले 24 घंटे में जितने मामल सामने आए हैं, उनमें से 379 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुंबई में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में आशातीत वृद्धि हुई है। फिलहाल इस समय मुंबई में 22,334 एक्टिव मामले हैं और अब तक कुल 75 हज़ार 158 लोग पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। बता दें कि साल 2021 के आखिरी दिन मुंबई में 5,631 केस आए थे।

मुंबई में पिछले कुछ दिनों के आंकड़े....

  • 31 दिसंबर5631
  • 30 दिसंबर3671
  • 29 दिसंबर2510
  • 28 दिसंबर1377
  • 27 दिसंबर809
  • 26 दिसंबर922
  • 25 दिसंबर757
  • 24 दिसंबर683
  • 23 दिसंबर602
  • 22 दिसंबर490

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 9,170 नए मामले सामने आए. जबकि इतने ही वक्त में राज्य में सात लोगों की मौत हुई है, तो वहीं 1,445 लोग कोरोना संक्रमण से उबरने में भी कामयाब रहे हैं। शनिवार को राज्य में 32 हज़ार 225 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं।

मुंबई में जिस गति से कोरोना और ओमिक्रोन के केस बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने 15 जनवरी तक शाम पांच बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक समुद्र तटों, खुले मैदानों, सैरगाहों, बगीचे, उद्यानों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों (public place) पर लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है। इन नए प्रतिबंधों का असर नए साल पर भी इसका असर देखने को मिला और मुख्य पर्यटकों वाली जगहें खाली दिखाई दीं।

कोरोना को लेकर शनिवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (ajit pawar) ने बताया कि, अब तक राज्य के 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए, जो गुरुवार को आए संक्रमण के मामलों के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक हैं। जिस तरह से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं उससे आने वाले समय में प्रतिबंधों को और भी कड़ाई से लागू किया जा सकता है।

पढ़ें: Mumbai: 500 वर्ग फुट तक की प्रॉपर्टी पर टैक्स माफ, उद्धव ठाकरे ने की घोषणा

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें