Advertisement

पिछले पांच महीनों में डेंगी जैसे बुखार के 840 मामले

55 मामलों की पुष्टी

पिछले पांच महीनों में डेंगी जैसे बुखार के 840 मामले
SHARES

मुंबई में बारिश ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही बारिश से जुड़ी बीमारियों के बढ़ने का भी सिलसिला शुरु हो गया है।  बारिश की अभी महज शुरुआत ही हुई है की शहर में  डेंगी जैसे बुखार के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक जनवरी से मई तक मुंबई केअलग अलग  अस्पतालों में डेंगी जैसे बुखार के 840 मामले सामने आए हैं। इन पिछले पांच महीनों में डेंगी जैसे बुखार के 840 मामले सामने आए हैं, हालांकि इनमें से पुष्ट मामलों की संख्या 55 ही रही।


अभी तक इनमे से किसी की भी मौत नहीं हुई है।  बारिश के दारन ऐसी बीमारियों के बढ़ने की आशंका और भी तेज हो जाती है।  


बीएमसी ने एमएमआरडीए को  भी दिया है नोटीस


शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर BMC ने महाराष्ट्र महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) को नोटिस दिया है। मंत्रालय के पास चल रहे मेट्रो के काम के कारण बीएमसी के लगभग 12 कर्मचारियों को डेंगू और मलेरिया का पता चला है। इसके साथ ही मेट्रो के काम कारण कई जगहो पर खड्डे हुए है।  एमएमआरडीए ने इन खड्डो में मच्छर ना बढ़े इसके लिए कई कदम भी उठाए है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें