Advertisement

कटप्रैक्टिस के लिए सुझाव भेजने की समय सीमा खत्म


कटप्रैक्टिस के लिए सुझाव भेजने की समय सीमा खत्म
SHARES

कटप्रैक्टिस कानून के मसौदे पर लोगों से सुझाव मंगवाने की अंतिम तिथी बित चुकी है। सुझाव मांगने की इस ढाई महिने के समय की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर 2017 थी। जिसके बाद अब इस बात के कयास लगाए जा रहे है की जल्द ही इस कानून को अम्ली जामा पहनाया जा सकता है।
मेडिकल शिक्षण संचालन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस समय सीमा के अंदर लोगों ने काफी सुझाव दिए है। जिससे इस कानून को बेहत तरिके से लागू करने में मदद मिलेगी।

लोगों ने दिये सुझाव
ऑपरेशन खर्च, बीमारी की जांच से लेकर डॉक्टरो की ओर से ली जानेवाली कंसल्टंट फिस के मुद्दे पर भी लोगों से सुझाव मांग गए थे। इस सभी विषयों पर मांग गए सुझाव को बाद इस बाबत एक बैठक कतर आगे के निर्णय लिए जाएंगे।

क्या है कट प्रैक्टिस
कट प्रैक्टीस का मतलब है जब एक डॉक्टर किसी मरीज को दूसरे डॉक्टर के पास इलाज कराने के लिए भेजे, और उसके बदले में पहले डॉक्टर को कमिशन मिले उसे कट प्रैक्टीस कहा जाता है। कमीशन किसी भी रुप का हो सकता है, कैश, गिफ्ट या किसी और भी रुप में ।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें