Advertisement

विश्व ह्रदय दिवस पर मुंबई पुलिस को मिला हार्ट अटैक से बचने का प्रशिक्षण


विश्व ह्रदय दिवस पर मुंबई पुलिस को मिला हार्ट अटैक से बचने का प्रशिक्षण
SHARES

पुलिस पर बढ़ते काम का बोझ, मानसिक तनाव और दबाव से उनका स्वास्थ्य ख़राब होने लगता है। बहुत से पुलिस कर्मी रक्त दबाव और ह्रदय से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में जसलोक अस्पताल एवं अनुसंधानन केन्द्र ने आज़ाद मैदान के पुलिस क्लब में बुधवार को पुलिस कर्मियों को हार्ट अटैक और अन्य कई रोगों से बचने के लिए डॉक्टरों द्वारा मुफ्त में प्रशिक्षण दिया गया।

दरअसल. 29 सितम्बर को विश्व ह्रदय दिवस है, इस अवसर पर जसलोक अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र ने मुंबई पुलिस को हार्ट अटैक से बचने के लिए सीपीआर(कॉर्डियोपल्मनरी रेससिटैशन cardiopulmonary resuscitation ) प्रशिक्षण दिया । सीपीआर प्रशिक्षण देने से हार्ट अटैक आने पर बचाव किया जा सकताहै। इस प्रशिक्षण के दौरान तकरीबन 200 से अधिक पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा मुंबई पुलिस को आपातकाल में कोई दुर्घटना घटित हो जाये तो अस्पताल पहुंचनेसे पहले कैसे बचाव करें ऐसी भी तमाम जानकारी दी गई। साथ ही पुलिस की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में खान-पान पर भी जानकारी दी गई। ताकि हमेशा स्वस्थ्य बने रहें।

आपको बता दें कि हाल ही में एक शोध के मुताबिक भारत में हर पांच नागरिक के बीच एक नागरिक की हार्ट अटैक से मौत हो रही है। युवाओं में भी हार्ट अटैक तेजी से बढ़ रहा है। 

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी दीपक देवराज ने कहा कि जसलोक अस्पताल द्वारा दी जा रही यह ट्रेनिंग पुलिस को लिए महत्वपूर्ण है। पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऐसे कार्यक्रम हम समय-समय पर करते रहते हैं। प्रशिक्षण दे रहे जसलोक अस्पताल के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. निहार मेहता ने कहा कि यदि सभी भारतीयों को सीपीआर की ट्रेनिंग दे दी जाये तो हार्ट अटैक से आये बहुत से लोगों को बचाया जा सकता है। यह एक बुनियादी प्रशिक्षण है, जो सबको मालूम होना चाहिए।

वहीं जसलोक अस्पताल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. तरंग गियानचंदनानी ने कहा कि स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना हमारा मूल मकसद है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें