Advertisement

मुंबई : धारावी में एक हफ्ते से किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं

इसके पहले 1 जून को यहां 34 नए मामले सामने आए थे। उसके बाद से मरीज़ों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। हालांकि 4 जून को कुछ उछाल जरूर दिखा, लेकिन फिर नए केस की संख्या घटना लगी।

मुंबई : धारावी में एक हफ्ते से किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं
SHARES


मुंबई में एशिया के सबसे बड़ी झुग्गी वाला इलाका धारावी (Dharavi Slum Area) में कोरोना के नए मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। एक समय कोरोना हॉटस्पॉट रहा धारावी में अब एक हफ्ते से कोरोना के मामले लगातार नीचे आ रहा है। रिकॉर्ड के अनुसार पिछले 6 दिन में इलाके में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

इसके पहले 1 जून को यहां 34 नए मामले सामने आए थे। उसके बाद से मरीज़ों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। हालांकि 4 जून को कुछ उछाल जरूर दिखा, लेकिन फिर नए केस की संख्या घटना लगी। हफ्ते भर में नए केस 34 से घट कर 10 तक पहुंच गए हैं। 

यही नहीं यहां 30 मई से लेकर 7 जून तक एक भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है। धारावी में अब तक 1912 मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 72 लोगों की मौत हो चुकी है।

BMC के असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर किरण दिघवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, धारावी में अब तक 7 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है। पिछले 6 दिन में इस वायरस की वजह से एक भी मौत रिकॉर्ड नहीं हुई। साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। अब तक कुल 1899 मरीजों में 939 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।'

एक जून को कोरोना के 34 नए मरीज मिले थे, जिनमें से 24 ठीक हो गए हैं। धारावी में पांच जून को 17, चार जून को 23, तीन जून को 19 और दो जून को 25 मामले सामने आए थे, जबकि छह जून को 10 और सात जून को 13 मरीज मिले। धारावी में अब तक 46.85 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। यहाँ मौत का आंकड़ा 3.76 फीसदी है। शनिवार को दस मामले आने से पहले सबसे कम 13 मामले 27 अप्रैल को आए थे। तो वहीं 30 मई से अब तक धारावी में किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई है।

बीएमसी का कहना है कि डोर टू डोर स्क्रीनिंग, अच्छी मेडिकल फैसिलिटी और सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किए गए इंतजामों की वजह से आंकड़ों में सुधार आया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें