Advertisement

ओखी के बाद ,अब इनसे बचें !


ओखी के बाद ,अब इनसे बचें !
SHARES

मुंबई से भले ही ओखी की मुसीबत टल गई हो लेकिन अब इसके बाद एक नई मुसीबत दस्तक दे सकती है और वो है बीमारियां। दरअसल ओखी तूफान के कारण मुंबई में दिसंबर के महीने में ही बिन मौसम बरसता हो गई, ये बारिश लगातार दो दिनों तक जारी रही। इस बिन मौसेम के बरसात के जहां एक ओर मुंबईकरो की मुसीबतें बढ़ी तो वही दूसरी ओर बीमारियों की भी आशंका बढ़ गई।

मुंबई में टली , ओखी की बला

बारिश के कारण मुंबई का तापमान भी काफी गिर गया था। जिससे लोगों को ठंड का एहसास भी होने लगा। गिरते तापमान के कारण सर्दी, बुखार होने की संभावना बढ जाती है। इसके साथ ही मौसम में आए अचानक बदलाव से कई लोगों को बुखार की भी शिकायत हो सकती है

इन लक्षण को नजरअंदाज ना करें
बुखार आना
बदन दर्द देना
भूख ना लगना
सिर दर्द देना
कमजोरी महसूस करना

कैसे करे बचाव
वैसे तो अगर आपको कोई भी लक्षण दिखता है तो इसकी जानकारी तुरंत ही अपने डॉक्टर को दे इसके साथ ही जितना हो सके फल का सेवन करे , पानी उबालकर पिएं, छोटे बच्चों को पूरे कपड़े पहनाए, मच्छरों से अपना बचाव करें

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें