Advertisement

अब रेलवे स्टेशन पर मिलेगी HIV जांच की सुविधा

बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी हैं, जिससे समस्या जटिल हो जाती है।

अब रेलवे स्टेशन पर मिलेगी HIV जांच की सुविधा
SHARES

मुंबई डिस्ट्रिक्ट एड्स नियंत्रण सोसायटी (MDACS) और वन रूपी क्लिनिक के द्वारा किये गए करार के मुताबिक़ अब 1 दिसंबर यानी विश्व एड्स दिवस से 'वन रूपी क्लिनिक' में मुंबईकरों को मुफ्त में एड्स की जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी। इसकी शुरुआत मानखुर्द रेलवे स्टेशन से की जाएगी। आशा जताई जा रही है कि इससे एड्स की जांच में तेजी आएगी और मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

प्राइवेट अस्पतालों में महंगा है टेस्ट 

एक HIV टेस्ट के लिए प्राइवेट अस्पताल 700 रूपये से लेकर 800 रूपये तक वसूल करते हैं जबकि सरकारी अस्पतालों में यह जांच नि:शुल्क की जाती है। मुंबई के 58 शक्ति क्लिनिक पर यह जांच नि:शुल्क उपलब्ध है।  

1 दिसंबर से यह सुविधा प्रयोगात्मक आधार पर शुरू की जाएगी। यह सेवा मानखुर्द स्टेशन से शुरू होगी, अच्छा प्रतिसाद मिलने के बाद इसे अन्य स्थानों पर भी लागू किया जायेगा। मुंबई डिस्ट्रिक्ट एड्स नियंत्रण सोसायटी की तरफ से किट दिया जाएगा। लोग अभी भी HIV टेस्ट के लिए कतराते हैं, लेकिन हमारे पास जो जांच के लिए आएंगे अगर उनका रिजल्ट पॉसिटिव आता है तो तुंरत उनका इलाज शुरू किया जायेगा।

- डॉ. राहुल घुले, वन रुपी क्लिनिक, संस्थापक


वन रूपी क्लिनिक के डॉक्टर्स को हम सोमवार से HIV टेस्ट की जानकारी देंगे। इसके अलावा उन्हें टेस्ट किट भी उपलब्ध कराई जायेगी। ओपीडी में अगर कोई मरीज आता है तो उसका तुरंत टेस्ट कर उसे रिपोर्ट दी जाएगी और उसका इलाज किया जायेगा।

 डॉ. श्रीकला आचार्य, अॅडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर, 'एमडीएसीएस'

आपको बता दें कि वन रुपया क्लिनिक मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर मात्र 1 रूपये में कई बीमारियों की जांच करती है और काफी काम कीमत पर इलाज भी करती है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें