Advertisement

महाराष्ट्र में आनेवाले यात्रियों में कोरोना जांच को लेकर असमंजस


महाराष्ट्र में आनेवाले यात्रियों में कोरोना जांच को लेकर असमंजस
SHARES

त्योहारी सीजन के बीच कई राज्यों में कोरोना संक्रमण  (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government)  ने हालही के दिनों में  ट्रैवल गाइडलाइंस जारी की है। इस गाइडलाइंस के मुताबिक, बाहर से आने वालों को कोरोना रिपोर्ट अपने साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

यात्रियों में असमंजस

अन्यथा इस राज्य में बाहर से आए लोगों को एंट्री नहीं होगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वालों को आरटी-पीसीआर (RT PCR) टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। इसमें से जिस व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उसे ही राज्य में प्रवेश करने दिया जाएगा।

सरकार ने यह नियम 25 नवंबर से लागू किये है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार के इस नियम के बाद भी अभी उत्तर प्रदेश और बिहार से आनेवाले कई यात्रियों के बीच असमंजस देखा जा रहा है। जहाँ एक ओर सरकार ने साफ कहा है कि सिर्फ दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वालों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा तो वही अब उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश से भी आनेवाले यात्रियों में दुविधा का माहौल पैदा हो गया है। 

उत्तर प्रदेश, बिहार के यात्रियों में ज्यादा दुविधा

उत्तर प्रदेश से हालही में मुंबई आये राधाकिशोर प्रसाद ने कहा कि" एक शादी को उपलक्ष्य में मैं अपने गांव उत्तर प्रदेश गया था, इसी बीच महाराष्ट्र सरकार की ओर से ये नियम जारी किया गया, हालांकि अपनी कर्मभूमि से दूर जन्मभूमि में  होने के कारण मैं समाचारों से ज्यादा अवगत नही रहता, मुझे मेरे ही किसी गाँव वाले ने इस खबर की जानकारी दी, मैं भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया, हालांकि जब मैं मुंबई पहुचा तब मुझे पता चला कि ये नियम मात्र चार राज्यो के लिए है" 


महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किया गया ये नियम फिलहाल अभी तक जारी है। आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुए इस नियम के कुछ और महीनों तक जारी रहने के आसार है। 

यह भी पढ़े10वीं और 12वीं के प्रवेश फॉर्म पर हिन्दू शब्द को लेकर विधायक अतुल भातखलकर ने उठाये सवाल

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें