Advertisement

प्रदुषण घटाएं ...कैंसर हटाएं


प्रदुषण घटाएं ...कैंसर हटाएं
SHARES

मुंबई - इंटरनैशनल एसोसिएशन फॉर स्टडी ऑफ लंग कैंसर के एक आकड़े के मुताबिक पिछलें पांच सालों में रोगो की संख्या में 20 फिसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसे रोकने के लिए संस्था के द्वारा जनजागृति रैली निकाली जा रही है। गाड़ियों से निकलनेवाला धूआं इसका मुख्य कारण है। अमेरीका के द सायलेन्ट स्प्रिंग इन्स्टिट्यूट ने पाया की गाड़ियों से निकलनेवाले धूंए से ब्रैस्ट कैंसर होता है। जिसके कारण हर साल तकरीबन 16 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 2009 में जहां 65 हजार लोगों की मौत हुई थी तो वही 2013 में 90 हजार लोगों की कैंसर से मौत हुई। इन पांच सालों में 20 फिसदी ज्यादा लोगो की मौत हुई है। इन सब को देखते हुए आप एक नदिन "बस डे‘, "सायकल डे‘, "वॉकिंग डे' भी मना सकते है जिससे इसको रोका जाए। हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. उमा डांगी का कहना है की गाड़ियों, कारखानो, सिगरेट से निकले धूएं सीधे ब्रैस्ट में जाकर उनको नुकसान पहुंचाते है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें