Advertisement

Coronavirus effect: शिर्डी साईं बाबा धाम में भक्तों की संख्या में आई 20 फीसदी तक की गिरावट


Coronavirus effect: शिर्डी साईं बाबा धाम में भक्तों की संख्या में आई 20 फीसदी तक की गिरावट
SHARES


दुनियाभर में मशहूर शिर्डी (shirdi) के साईं बाबा धाम पर भी आतंक का का पर्याय बन चुका कोरोना (CoronaVirus)का असर दिखना शुरू हो गया है। कोरोना के डर से भक्त साईं बाबा के दर्शन करने के लिए अब टाल रहे हैं। इससे भक्तों की संख्या में गिरावट आई है।

शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने के लिए देश के ही नहीं बल्कि विदेश के कोने कोने से सैकड़ों हजारों भक्त आते हैँ। शिर्डी के साईं मंदिर पर भक्त ही नहीं बल्कि लक्ष्मी भी अपना प्यार बरसातीं हैं। इस मंदिर ने भक्त जी खोल कर दान करते हैं जिससे हर साल करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता है।

लेकिन जब से कोरोना वायरस दुनियाभर में फैला है तब से इस बीमारी का डर लोगों को सताने कगा है। इसकी अभी तक कोई दवा नहीं होने के कारण डॉक्टर इस बीमारी से बचने जे लिए एक मात्र उपाय केवल कुछ सावधानी ही बरतने की सलाह देते हैं, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने की भी सलाह देते हैं, क्योंकि यह वायरस एक संसर्गजन्य बीमारी है जो छूने से भी फैलती है। इसीलिए लोग यात्रा करने से भी बचने की कोशिश करते हैं। यही कारण है कि अब शिर्डी में भक्तों की संख्या लगातार कम हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल इन्हीं महीनों में जितने भक्त शिर्डी आए थे इस साल के इन्हीं मशीनों में भक्तों में 20 फिसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

यही नहीं इस बाबत साईं बाबा संस्था ने भी कोरोना वायरस को देखते हुए सर्दी, खांसी सुर बुखार से पीड़ित लोगों को शिर्डी नहीं आने की अपील कर रहा है। जिसके बाद भक्त शिर्डी की यात्रा को टालते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि इस समय दुनिया भर में कोरोना वायरस धीरे धीरे अपना पैर फैला रहा है। इस वायरस से याब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है।

चिंताजनक बात यह है कि इस वायरस ने अब भारत मे भी दस्तक दे दिया है। हालांकि इस बीमारी से अभी तक भारत मे किसी की मौत नहीं हुई है, साथ ही सरकार और प्रशासन ने भी एहतियातन कई कदम उठाएं हैं और इस वायरस को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें