Advertisement

अब साइकिल एंबुलेंस की शुरुआत

सरकार ने कुल बीस साइकिल एम्बुलेंस शुरु करने का फैसला किया है। ये साइकिल एंबूलेंस मुख्य रूप से स्लम और वार्ड क्षेत्रों में काम करेंगे।

अब साइकिल एंबुलेंस की शुरुआत
SHARES

मुंबई में बढ़ते ट्रैफिक और छोटी गलियों के कारण कई जगहों पर की बार ऐंबूलेंस नहीं पहुच पाती है। इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने अब साइकिल एंबूलेंस की शुरुआत की है। सरकार की इस पहल के बाद ऐसे इलाको में जहां बड़ी ऐंबूलेंस नहीं पहुंच पाती है अब इन इलाको में भी साइकिल एंबूलेंस समय पर पहुंच जाएगी , जिससे मरिजों को समय पर इलाक मिल सके। सरकार ने कुल बीस साइकिल एम्बुलेंस शुरु करने का फैसला किया है। ये साइकिल एंबूलेंस मुख्य रूप से स्लम और वार्ड क्षेत्रों में का करेंगे।

मुंबई की सड़कों पर अब मोनो और मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण खनन का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण की जगहों पर धीरे धीरे ट्रैफिक जाम भी लगने लगा है। मुंबई में लगनेवाले ट्रैफिक को देखते हुए प्रशासन ने साइकिल एंबूलेंस का फैसला लिया। इस एबूेंलस में डॉक्टर भी होंगे जो जरुरत के समय मरिजों का उपचार कर सकते है। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए 'साइकिल एम्बुलेंस' की अवधारणा को लागू करने का निर्णय लिया है। स्लम इलाको के साथ, दादर के शिवाजी पार्क क्षेत्र में एक 'साइकिल एम्बुलेंस' होगी।

कैसे उपलब्ध होगी साईकिल एंबूलेंस
इस साइकिल एंबूलेंस का कार्यक्षेत्र एक से दो किलोमीटर तक का ही होगा। 108 नंबर पर फोन करने पर ये सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। 108 नंबर की सेवाएं को एम्बुलेंस पैरामेडिक मोबाइल फोन से जोड़ा जाएगा। बुजुर्ग मरीजों के लिए आवश्यक दवाएं और उपकरण प्रत्येक एम्बुलेंस पर रखे जाएंगे। इसके साथ ही अगर अगर मरिज ज्यादा गंभीर होता उसे 108 की आधूनिक एबूलेंस सेवा भी दी जाएगी।

साईकिल अस्पताल पर क्या क्या इलाज हो सकते है
एक साइकिल एम्बुलेंस की लागत लगभग 21 हजार रुपये है, जिसमें साइकिल की कीमत 5100 रुपये है, जीपीएस डिवाइस की कीमत 8,000 रुपये है, सॉफ्टवेयर की कीमत 3,000 रुपये है, और चिकित्सा उपकरण की कीमत 5,000 रुपये है। इस ऐबूलेंस में ग्लूकोमीटर, पल्सेसीमीटर के साथ साथ की बुनियादी दवाईयां भी होगी।

यह भी पढ़ेआकाश अंबानी की शादी, अंबानी परिवार पहुंचा सिद्धिविनायक मंदिर

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें