Advertisement

केईएम अस्पताल की छत का हिस्सा गिरा, 2 मरीज जख्मी


केईएम अस्पताल की छत का हिस्सा गिरा, 2 मरीज जख्मी
SHARES

बुधवार रात परेल के केईएम अस्पताल में एक बड़ी दुर्घटना होते होते रह गयी। रात करीब 8:45 बजे के आसपास अस्पताल के डायलिसिस विभाग के छत (फॉल सीलिंग) का एक हिस्सा अपने आप भर भरा कर गिर पड़ा। इस हादसे में दो मरीज घायल हो गए।


केईएम अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब अचानक डायलिसिस विभाग के छत (फॉल सीलिंग) का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा। हालांकि दुर्घटना बड़ी नहीं थी इसीलिये किसी को गंभीर चोट नहीं आई लेकिन इस हादसे में दो मरीज मामूली रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार किया जा रहा है और अब उनकी हालत स्थिर है।

प्रत्यक्षदर्शी अमित  बताया कि घटना पौने 9 बजे की है। डायलिसिस विभाग के सभी मरीजों को वहां से हटा कर दूसरे विभाग में शिफ्ट कर दिया गया है।

डायलिसिस सेंटर की छत का प्लास्टर गिरा है जिसमें 2 लोग घायल हो गए हैं. अब वे ठीक हैं. सेंटर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. 3-4 दिनों में इसके मरम्मत का काम हो जायेगा।

 डॉ. अविनाश सुपे, डीन,केईएम हॉस्पिटल

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें