Advertisement

आखिर कब शुरू होगा जोगेश्वरी ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में 'हेमोडायलिसिस केंद्र'


आखिर कब शुरू होगा जोगेश्वरी ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में 'हेमोडायलिसिस केंद्र'
SHARES

जोगेश्वरी ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में मरीजों के लिए शुरू होने वाले हेमोडायलिसिस केंद्र 'बीरबल की खिचड़ी' साबित हो रही है जो पक ही नहीं रही है। हेमोडायलिसिस केंद्र शुरू होने से मुत्रपिंड विकार से ग्रस्त मरीजों को काफी राहत मिलेगी। इस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशिकांत वाडेकर ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से हेमोडायलिसिस केंद्र की शुरुआत में विलम्ब हो रहा है।


इस योजना में सरकारी और प्राइवेट दोनों को संयुक्त रूप से समावेश किया गया है.यह योजना केन्द्रीय क्रय विभाग के द्वारा किया जा रहा है. इस विभाग को हेमोडायलिसिस मशीन का प्रस्ताव दर और टेंडर भेज दिया गया है. इस विभाग में कई लोग हैं. और हमारे विभाग में स्टाफ की कमी है. हम जल्द ही यह योजना शुरू करने करेंगे.

शशिकांत वाडेकर, मुख्य वैद्यकीय अधिकारी, ट्रॉमा केअर रुग्णालय


डॉ. वाडेकर ने स्पष्ट किया कि हेमोडायलिसिस योजना एक बड़ी योजना है इसीलिए इसे शुरू करने में देरी हो रही है। इस विषय में हम अपने सीनियरों से बात करेंगे। प्राइवेट अस्पताल में हेमोडायलिसिस का खर्च काफी अधिक होने से कई लोग इलाज से वंचित रह जाते हैं। लेकिन ट्रॉमा केयर अस्पताल में हेमोडायलिसिस की सुविधा शुरू होने से इसका इलाज सस्ता होगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

    



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें