Advertisement

भारत में अभी भी 80 फीसदी लोग मेडिक्लेम से वंचित, वोक्हार्ट ने शुरू की यह योजना


 भारत में अभी भी 80 फीसदी लोग मेडिक्लेम से वंचित, वोक्हार्ट ने शुरू की यह योजना
SHARES

पीएम मोदी की सरकार द्वारा इस साल पेश किये गए आम बजट में गरीबो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है, यही नहीं सरकार द्वारा आगे भी स्वास्थ्य को लेकर कई काम करने का आश्वासन दिया है। इसे देखते हुए वोक्हार्ट हॉस्पिटल के द्वारा द न्यू इंडिया इंशोरेंस कंपनी की सहायता से कियोस्क डेस्क शुरू किया है। इसका उद्देश्य गरीबों को भी आरोग्य बीमा सेवा (मेडिक्लेम) अधिक सुविधा और सरलता से मिलना है।


मेडिक्लेम सभी के लिए अनिवार्य 

मेडिक्लेम गरीबों के साथ साथ जो आर्थिक रूप से सम्पन्न हैं उनके लिए भी जरुरी है। जिस तरह से लोगों की जीवन शैली बदल रही है और महंगाई बढ़ रही है उसे देखते हुए एक आम बीमारी में भी लोगों के लाखो रूपये खर्च हो जाते हैं इसीलिए मेडिक्लेम सभी के पास होना चाहिए।


80 फीसदी अभी भी मेडिक्लेम से वंचित 

वोक्हार्ट अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि आज भी भारत जैसे देश में लगभग 80 फीसदी लोग मेडिक्लेम से वंचित हैं। अगर परिवार का कोई सदस्य बड़ी बीमारी से ग्रसित हो जाता है तो दवा, अस्पताल के भारी भरकम बिल ही मरीज के परिजन को मार देता है। कभी कभी तो लोगों को अपना घर तक बेचने की भी नौबत आ जाती है।


सभी शंकाओं के निर्मूलन के लिए कियोस्क डेस्क 

ऐसे तमाम कारणों को देखते हुए मुंबई सेंट्रल स्थित वोक्हार्ट हॉस्पिटल में कियोस्क डेस्क की शुरुआत की गयी है। इस डेस्क के द्वारा कैशलेस बीमा के नियम, मेडिक्लेम में कुछ भी आशंका होने पर पूछताछ केंद्र, मेडिक्लेम की तमाम शर्तों और नियमों सहित अन्य कई सारी आशंकाओं के निर्मूलन के लिए और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।


परेशानी मुक्त कैशलेस मेडिक्लेम 

साथ ही मेडिक्लेम और भी अधिक सरल और सुगम हो इसके लिए बेस्ट केयर डेस्क की भी शुरुआत की गयी है जिसमें कई बड़े बड़े डॉक्टर्स सहित हॉस्पिटल के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। न्यू इंडिया इंशोरेंस कंपनी के जनरल मैनेजर सिद्धार्थ प्रधान ने कहा कि इस डेस्क के द्वारा पॉलिसी धारकों को परेशानियों से मुक्त कैशलेस तरिके से उपचार करने के सभी नियमों की जानकारी दी जाएगी।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें