Advertisement

बिना दरवाजे के शौचालय जाने को मजबूर


बिना दरवाजे के शौचालय जाने को मजबूर
SHARES

गोरेगांव - गोरेगांव पश्चिम के हनुमान नगर में बने पुरुष और महिला शौचालयों की हालत बहुत ही खस्ता है। जिससे आसपास के परिसर में हमेशा दुर्गंध फैली रहती है। हनुमान नगर में महानगर पालिका के 29 शौचालय हैं। जहां हनुमान नगर और प्रेमनगर के रहिवासियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शौचालयों के दरवाजे पिछले 4 महीनों से टूटे हुए हैं। जिसके चलते आसपास के परिसर में भारी दुर्गंध फैली रहती है। यहां तक कि इन शौचालयों में लाइट भी नहीं है जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है। लोगों का आरोप है कि इसकी शिकायत बीएमसी व स्थानीय नगसेवक से करने के बाद भी किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई। वहीं नगरसेविका लोचना चव्हाण यहां तमाम शौचालय बनवाने का दावा कर रही हैं। लेकिन शौचालयों की हालत देखकर उनके दावों पर यकीन कर पाना संभव नहीं लगता।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें