Advertisement

बाउंड्री वॉल गिराने के लिए BMC ने बिग बी को दिया एक महीने का नोटिस

संत ज्ञानेश्वर सड़क को बीएमसी 45 फीट से बढ़ा कर 60 फीट चौड़ा करना चाहती है। इसके लिए बीएमसी ने उन सभी घरों को नोटिस दिया था जिनके घरों की बाउंड्री वॉल सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रही थी. इनमें बिग बी भी शामिल हैं।

बाउंड्री वॉल गिराने के लिए BMC ने बिग बी को दिया एक महीने का नोटिस
SHARES

सदी का महानायक बिग बी यानी अमिताभ बच्चन को बीएमसी ने उनके घर की बाउंड्री वॉल को गिराने के लिए एक महिना का नोटिस दिया है।  बीएमसी ने कहा है कि अभी प्रतीक्षा बंगलों की बाउंड्री वॉल को नहीं गिराया जाएगा, अगर उनकी तरफ से दिवार को गिराया जाएगा तो अच्छा है।  इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है। 

बीएमसी के मुताबिक बाउंड्री वॉल की दीवार गिराने के लिए बिग बी को एक महीने का समय दिया गया है, अगर वो गिराते हैं तो ठीक वर्ना, एक महीने पर कार्रवाई कर बाउंड्री वॉल गिरा दी जाएगी।  बीएमसी सड़क बनाने के लिए कम से कम 8 से 10 फीट की जगह और चाहती है।  यही नहीं उस जगह के बदले बीएमसी बिग बी को टीडीआर भी देगी ताकि बिग बी अतिरिक्त कार्य करा सकें। 

आपको बता दें कि बीएमसी की तरफ से साल 2018 में ही बिग बी को बाउंड्री वॉल गिराने की नोटिस दी गयी थी। जिसका जवाब बिग बी की तरफ से नहीं दी गयी थी। यही नहीं उन्ही के बगल में रहने वाले उद्योगपति के.वी सत्यमूर्ति के घर की बाउंड्री वॉल गुरूवार को बीएमसी ने गिरा दिया, जिसके बाद सत्यमूर्ति काफी नाराज हो गये थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन और बीएमसी पर सांठ-गांठ का आरोप भी लगा दिया था।

गौरतलब है कि संत ज्ञानेश्वर सड़क को बीएमसी 45 फीट से बढ़ा कर 60 फीट चौड़ा करना चाहती है। इसके लिए बीएमसी ने उन सभी घरों को नोटिस दिया था जिनके घरों की बाउंड्री वॉल सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रही थी. इनमें बिग बी भी शामिल हैं।

पढ़ें: बाउंड्री वॉल टूटने से भड़के उद्योगपति के.वी. सत्यमूर्ति, बीएमसी और बिग बी पर लगाया सांठ-गांठ का आरोप

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें