Advertisement

CIDCO की 1100 घरों की लॉटरी आज

गुरुवार सुबह 11 बजे ये लॉटरी शुरु होगी। सिडको सभागृह के सांतवें मंजिल पर ये लॉटरी शुरु होगी।

CIDCO की 1100 घरों की लॉटरी आज
SHARES

अपना खुद का घर हो ये सपना हर शख्स का होता है , सिडको इन्ही सपनों को पूरा करने के लिए सस्ते दामों पर लोगों को घर उपलब्ध कराती आ रही है। सिडको के 1100 घरों के लिए आज लॉटरी मिकाली जाएगी। गुरुवार सुबह 11 बजे ये लॉटरी शुरु होगी। सिडको सभागृह के सांतवें मंजिल पर ये लॉटरी शुरु होगी।

58 हजार से ज्यादा आवेदन

सिडको ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 अक्टूबर 14, 838 घरों के लिए विज्ञापन निकाला था। इन घरों में से 1100 घरों को पत्रकार और अन्य कोटे के लिए रिजर्व रखा था। 14, 838 में इन 1100 घरों को किसी भी तरह का प्रतिसाद ना मिलने के कराण सिडको ने इन घरों को सामान्य वर्ग में डाल दिया जिसके बाद इन सभी घरों के लिए फिर से आवेदन मंगाए गए। इन 1100 घरों के लिए सिडको के पास 58 हजार 786 आवेदन आए थे।

मकानों की विशेषताएं
यह आवास योजना नवी मुंबई के तलोजा, खारघर, कालांबोली, घनसोली, द्रोणागिरी के 5 स्थानों में 11 स्थानों पर बनाई जा रही है। 1100 कमरों में से 73 घर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए रखे गए हैं , जबकि शेष 1027 घर कम आय वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित हैं। CIDCO की हाउसिंग स्कीमों की तरह ही अत्याधुनिक तकनीक, गुणवत्ता निर्माण और सस्ती दरों का इस्तेमाल भी स्कीम की योजनाओं की तरह ही होगा।

यह भी पढ़ेमरम्मत कार्य के चलते बोरीवली का उत्तर दिशा वाला FOB होगा बंद

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें