Advertisement

आखिर कहा रहेगें इन 686 परिवारों के सदस्य...


आखिर कहा रहेगें इन 686 परिवारों के सदस्य...
SHARES

गोवंडी - गोवंडी में रहनेवाले 686 परिवारों के सामने अब सिर छुपाने का सवाल खड़ा हो गया है। गोवंडी के पंचशील गोवंडी एस. आर. ए सहकारी गृहनिर्माण संस्था को झोपडपट्टी पुनर्विकास प्रकल्प के अंदर दस साल से भी ज्यादा हो गए है। हालांकी अभी तक यहा पर इमारत का निर्माण नहीं हुआ है और ना ही विकासक अब यहां के लोगों को भाड़े दे रहे है। जिसके विरोध में शुक्रवार को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर नगर के रहिवासियों ने विकासक के खिलाफ आंदोलन किया।

2006 से इस इलाके में एसआरए का कार्य शुरु हुआ था। लेकिन अभी तक वह कार्य पूरा नहीं हुआ है। और ना ही अब इन रहिवासियों को विकासक की ओर से भाड़ा मिल रहा है। इस प्रकल्प में 686 परिवार रहते है। रहिवासियों ने झोपडपट्टी पुनर्विकास अधिकारी , स्थानिक पुलिस स्टेशन में भी इसकी शिकायत की है। फिर भी अभी तक उनकी सुनवाई कही नहीं हुई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें