Advertisement

'कर लो पार्किंग मुठ्ठी में'


SHARES

बीकेसी - बीकेसी के जी ब्लॉक में एमएमआरडीए की तीन पार्किंग्स हैं। इन पार्किंग्स में दो पहिया वाहनों के लिए 25 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 60 रुपए का पार्किंग शुल्क एमएमआरडीए द्वारा चार्ज किया जाता है। इन पार्किंग्स की वजह से नौकरीपेशा लोगों के लिए गाड़ी पार्क करने की बड़ी सुविधा होती है, लेकिन 2 फरवरी से तीनों पार्किंग बंद होने जा रही है। एमएमआरडीए ने पार्किंग के लिए ठेकेदार की नियुक्ति नहीं होने से ठेकेदार नियुक्त होने तक इस पार्किंग को बंद रखने का नोटिस लगाया है। जिससे इन पार्किंग्स में गाड़ी पार्क करने वाले नौकरीपेशा लोग परेशान हैं।
एमएमआरडीए की पार्किंग बंद होने के बाद लोगों के पास गाड़ी पार्क करने का दूसरा पर्याय रिलायंस जिओ गार्डन है, लेकिन यहां पार्किंग के लिए 250 रुपए अदा करना होगा। इससे लगता है कि रिलायंस दुनिया मुट्ठी में करते करते अब पार्क को मुट्ठी में करने लगी है। एमएमआरडीए द्वारा पार्किंग की पर्यायी व्यवस्था नहीं दिए जाने के कारण लोगों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है।

इन सबके दरम्यान रिलायंस जिओं की पार्किंग के धंधे को बढ़ावा देने के लिए तो ये सब नहीं किया जा रहा? एसा सवाल बीकेसी पार्किंग इश्यू ग्रुप ने एमएमआरडीए से पूछा है। मुंबई लाइव के रिडर सागर और शंतनू नाइक ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें