Advertisement

मेट्रो-9 दहिसर से मीरा-भाईंदर तक


मेट्रो-9 दहिसर से मीरा-भाईंदर तक
SHARES

मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है, MMRDA ने मेट्रो-9 का विस्तार दहिसर से भाइंदर तक करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मेट्रो-9 के इस विस्तार को हाफी झंडी दे दी गयी। आपको बता दें कि मेट्रो-9 का विस्तार अंधेरी से दहिसर तक हो रहा है। इसके बाद मीरा भायंदर में रहने वाले लोगों ने मांग की थी कि इसका विस्तार भायंदर तक किया जाये।

इन दोनों रुट के लिए सरकार की तरफ से टेंडर जारी किये गए हैं। इन दोनों मेट्रो के बनाने के लिए 2022 का लक्ष्य तय किया गया है।

MMRDA अंधेरी से दहिसर (मेट्रो-7) और डीएन नगर से दहिसर (मेट्रो-2) का विस्तार करेगी तो दहिसर से भाइंदर (मेट्रो-9) का भी विस्तार करेगी। जबकी इसी से जुड़ा मेट्रो-7 (अ) जो कि अंधेरी से सीएसटी तक जाएगी उसका भी विस्तार कर निर्णय लिया है।

मेट्रो-9 में दहिसर से लेकर मीरा भाइंदर तक कुल 10.41 किमी का है जिसमें कुल 10 स्टेशन होंगे। जबकि मेट्रो-9 और मेट्रो-7 के लिए 6600 करोड़ का खर्च तय किया गया है, इन दोनों के कार्य को जल्द ही शुरू किया जायेगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें