मुलुंड- मुलुंड पूर्व व पश्चिम को जोड़ने वाले पादचारी पुल पर अनधिकृत विक्रेताओं के चलते वहां से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। कई विक्रताओं ने वहां पर कब्जा जमा रखा है। जब भी मनपा अतिक्रमण विभाग की गाड़ी वहां पर आती है तो ये विक्रेता सामान उठाकर भाग जाते हैं। बाद में फिर से यहां पर दुकान लगा लेते हैं। नागरिकों का कहना है कि इन विक्रेताओं को दूसरी जगह पालिका द्वारा दी जानी चाहिए जिससे कि पुल से इन्हें हटाया जा सके।