Advertisement

मेट्रो-6 का निर्माण का जिम्मा भी दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन पर

मंगलवार को एमएमअारडीए और डीएमअारसी के बीच करार हुआ.

मेट्रो-6 का निर्माण का जिम्मा भी दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन पर
SHARES

मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमअारडीए) ने दहिसर से डीेएन नगर (मेट्रो-2) के निर्माण की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल काॅर्पोरेशनवर (डीएमअारसी) को सौंपने के बाद अब मेट्रो-6 (स्वामी समर्थ नगर- जोगेश्वरी-विक्रोली) की भी जिम्मेदारी डीएमअारसी को सौंप दी। मंगलवार को दोनों के बीच करार हुआ।


यह भी पढ़ें : मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐप !


डीएमआरसी करेगा सभी काम

एमएमअारडीए के अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण दराडे ने कहा कि इस करार के अनुसार, 14.5 किमी लम्बे मेट्रो-6 की सारी जवाबदारी डीएमअारसी के पास होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के लिए सलाहकार नियुक्त करने से लेकर टेंडर निकालने और पास करने साथ ही मशीनरी की खरीददारी तक की सारी प्रक्रियाओं का क्रियान्वन डीएमआरसी के द्वारा ही पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मुंबई मेट्रो में JOB : शीतकालीन इंटर्नशिप के लिए करें आवेदन


कांजुरमार्ग में बनेगा कारडेपो

मेट्रो-6 योजना के लिए 5490 करोड़ रूपये की लागत तय की गयी है। इस रुट में कुल 13 स्टेशन होंगे। कांजुरमार्ग में कारडेपो बनाया जायेगा। इस रुट के बन जाने से पूर्वी और पश्चिमी उपनगर आपस में जुड़ जाएंगे जिससे आने जाने में समय की काफी बचत होगी।







Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें