Advertisement

पात्रता जांच ना करनेवालो विजेताओं को म्हाडा कोकण की ओर से एक और मौका!


पात्रता जांच ना करनेवालो विजेताओं को म्हाडा कोकण की ओर से एक और मौका!
SHARES

म्हाडा कोकण बोर्ड की तरफ से पिछलें दिनों घरों के लिए लॉटरी निकाली गई थी। इस लॉटरी के कई विजेताओं ने अभी तक अपने दस्तावेज और कागजात म्हाडा के पास जमा नहीं किये है , जिसके कारण अभी तक इतनी पात्रता की भी जांच नहीं हो पाई है। हालांकी म्हाड ने ऐसे विजेताओं का एक और मौका दिया है। अब ऐसे विजेता जिनकी पात्रता जांच नहीं हुई है वह 10 सितंबर तक म्हाडा भवन में अपने दस्तावेज जमा कर सकते है।

48 घंटे के भीतर ही ऑफर लेटर

25 अगस्त को म्हाडा की ओर से 9018 घरों के लिए लॉटरी निकाली थी। लॉटरी निकालने के 48 घंटे के बाद ही कुछ विजेताओं को उनके ऑफर लेटर भी दिये गए थे। पिछलें कई सालों से ये ऑफर लेटर लेने मेे 1 से 4 साल तक का समय लगता था , लेकिन इस साल पहली बार लॉटरी लगने के 48 घंटे के भीतर ही ऑफर लेटर दे दिये गए थे।

मंडल के मुख्य अधिकारी विजय लहाने ने बताया की अभी तक 1306 विजेताओ को ऑफर लेटर दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर 2300 विजेताओं के दस्तावेजो की जांच पूरी कर ली गई है।

10 सितंबर तक मौका

इस बीच संकेत नंबर 270, 271, 272 और 275 के विजेताओं के लिए लॉटरी के दूसरे ही दिन पात्रता निरीक्षण शिविर आयोजित किया गया। उसी दिन, विजेताओं को योग्यता मानदंडों को पूरा करने की उम्मीद थी। हालांकी की कई विजेताओ ने अपने दस्तावेज समय पर नहीं भर सके। लिहाजा म्हाडा ने अब ऐसे विजेताओं को 10 सितंबर तक का मौका दिया है।

यह भी पढ़े-  कवि कुमार के बाद ‘तारक मेहता’ में पुराने वाले डॉक्टर हाथी की हुई वापसी

यह भी पढ़े- बाप्पा के स्वागत के लिए भक्त, तो भक्तों की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस तैयार

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें