Advertisement

बीकेसी में बदलेगा ऑफिस के खुलने और बंद होने का समय

बढ़ती हुई भीड़ और लंबे लंबे जाम के कारण MMRDA ने की यह पहल।

बीकेसी में बदलेगा ऑफिस के खुलने और बंद होने का समय
SHARES

बीकेसी मुंबई का व्यापारिक केंद्र है। बीकेसी में डायमंड मर्चेंट, सिटी बैंक, जीएसटी कार्यालय, सीबीआई कार्यालय सहित कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों के ऑफिस भी स्थित हैं। इसके अलावा बीकेसी में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के कार्यालय भी हैं। इसलिए यहां रोज लाखों लोग आते हैं और लगभग 20 हजार वाहन भी यहां आते हैं। दफ्तर खुलने और बंद होने के समय यहां सड़क पर इतना ट्रैफिक जाम हो जाता है कि 10 मिनट का सफर घंटे भर में पूरा होता है। इसे देखते हुए मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने अब सभी कार्यालयों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव करने का प्रस्ताव पेश किया था। जिस पर कुछ काम भी आगे बढ़ा था लेकिन किन्ही कारणोंवश यह प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ पाया था।

कहीं लगने न लगे जाम

अब जबकि बीकेसी में मेट्रो-2 और मेट्रो-3 का काम जल्द ही शुरू होने वाला है तो एमएमआरडीए को यह डर है कि कहीं इस काम के कारण और भी लंबे लंबे जाम लगने लगेंगे, इसे देखते हुए अब फिर से एमएमआरडीए ने कार्यालय के खुलने और बंद होने के समय में फेर बदल करने का निर्णय लिया है।

9:30 से 6:30 के बीच का समय

एमएमआरडीए के अतिरिक्त महानगर आयुक्त प्रविण दराडे ने मुंबई लाइव को बताया कि नए साल यानी जनवरी 2018 से कार्यालयों के समय में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस समय बीकेसी में स्थित सभी कार्यालय के खुलने और बंद होने का दो समय है, कुछ ऑफिस सुबह 9:30 से लेकर शाम 5:30 तक चलते हैं तो कुछ ऑफिस सुबह 10 बजे से लेकर 6:30 तक खुले रहते हैं।

कार्यालय के समय में बदलाव करने के लिए 'एमएमआरडीए' की तरफ से एक सर्वे किया गया था, सर्वे में जो समय निश्चित किये गया उसे एक मीटिंग के दौरान सभी कार्यालयों को सुझाया गया था। इस प्रस्ताव पर सभी की सहमति मिलने से इसे हरी झंडी भी मिल गयी। इसे अब जनवरी 2018 से शुरू किया जाएगा -- प्रवीण दराडे, अतिरिक्त महानगर आयुक्त, एमएमआरडीए


दराडे ने मुंबई लाइव से बात करते हुए आगे कहा कि हमारी तरफ से जो प्रस्ताव पेश किया गया है उसके अनुसार ऑफिस के खुलने और बंद होने के समय को चार भागो में बांटा गया है, जैसे- सुबह 8 से शाम 4, उसी तरह 9 से 5, 10 से 6 और 11 से 7। इन सुझाये गए समय के अनुसार कार्यालय कोई भी समय चुन सकते हैं। 

एमएमआरडीए की यह पहल अगर रंग लायी तो आने वाले समय में इससे कई लोग सीख लेकर इस योजना में अमल कर सकते हैं जिससे मुंबई की ट्रेनों पर भी बढ़ रहा दबाव कम हो सकता है। 










 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें